किसानों के लिए खुशखबरी! इस प्लेटफार्म पर अपने उत्पाद की करें बिक्री, मिलेगा नकद पुरस्कार

Last Updated:May 20, 2025, 14:49 IST
Agriculture Department e-NAM Platform: किसानों के उत्पाद को उचित कीमत मिले, इसके लिए कृषि विभाग ने ई-नाम प्लेटफार्म लॉन्च किया है. यहां किसान सीधे अपने उत्पाद को बेच सकते हैं. खास बात यह है कि फसल का भुगतान सीध…और पढ़ें
ई नाम योजना
हाइलाइट्स
किसान ई-नाम प्लेटफार्म पर फसल बेच सकते हैं.फसल का भुगतान सीधे बैंक खाते में होगा.कृषक उपहार योजना में नकद पुरस्कार मिलेंगे.
सिरोही. अगर आप भी अपने कृषि प्रोडक्ट सही दाम पर जल्दी बेचना चाहते हैं, तो कृषि विभाग के ई-नाम प्लेटफार्म पर अपनी फसलें बेच सकते हैं. इस प्लेटफार्म पर ना केवल फसल का भुगतान सीधे बैंक खाते में मिलता है, बल्कि कृषक उपहार योजना में प्रोत्साहन के रूप में नकद पुरस्कार भी दिया जा रहा है. राज्य स्तर पर पुरस्कार की राशि 1 से 2.50 लाख रुपए तक है. इस वर्ष के पुरस्कार को शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी राजन विशाल की अध्यक्षता में राज किसान पोर्टल पर राज्य स्तरीय ऑनलाइन लॉटरी से घोषित किए गए.
इस प्लेटफार्म पर किसानों को अपनी फसल का उचित मूल्य मिलता है और व्यापार में पारदर्शिता होती है. वहीं यहां किसान देश के किसी भी एपीएमसी मंडी से अपनी उपज बेच सकते हैं.
क्या है ई-नाम प्लेटफार्म
कृषि विभाग सिरोही के संयुक्त निदेशक शंकरलाल मीणा ने बताया कि ई-नाम (eNAM) एक अखिल भारतीय इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है, जिसे भारत सरकार ने कृषि वस्तुओं के लिए एक एकीकृत राष्ट्रीय बाजार बनाने के लिए शुरू किया है. यह किसानों, व्यापारियों और खरीददारों को विभिन्न राज्यों में कृषि वस्तुओं का ऑनलाइन व्यापार करने में सक्षम बनाता है. कृषि विभाग कृषकों के लिए कृषि उपज को ई-नाम के माध्यम से बेचने और ई-पेमेन्ट के माध्यम से भुगतान प्राप्त करने के लिए प्रेरित कर रहा है.
ये भी पढ़ें: बेहद खास है 280 साल पुराना यह मार्केट! मिनटों में लाख का कंगन तैयार कर देते हैं कारीगर, विदेशों में भी है डिमांड
ये है कृषक उपहार योजना
किसानों को अपनी फसल का ज्यादा फायदा दिलवाने के लिए कृषक उपहार योजना लागू की गई है. इस योजना के तहत पुरस्कार मंडी स्तर पर हर 6 महीने में गेट पास की विक्रय पर्चियों और ई-पेमेन्ट की विक्रय पर्चियों के आधार पर अलग-अलग प्रथम पुरस्कार 25 हजार, द्वितीय 15 हजार और तृतीय 10 हजार रुपए के इनाम दिए जाते हैं. वहीं ब्लॉक या खंड स्तर पर प्रत्येक 6 महीने में 50 हजार रुपए, 30 हजार रुपए और 20 हजार रुपए प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार के तौर पर देने का प्रावधान है.
Location :
Sirohi,Rajasthan
homeagriculture
फसल बेचने की चिंता खत्म, किसान इस प्लेटफॉर्म पर आसानी से कर सकते हैं बिक्री