ब्रिटिश दौर के इस स्टेशन का बदला लुक, 3 करोड़ की लागत से हुआ कायाकल्प, PM मोदी करेंगे वर्चुअल लोकार्पण

दौसा. राजस्थान के दौसा जिला स्थित मंडावर महुवा रोड रेलवे स्टेशन न केवल एक यात्री पड़ाव है, बल्कि इतिहास की एक अहम विरासत भी है. यह स्टेशन अंग्रेजों द्वारा बनाए गए उस रेल नेटवर्क का हिस्सा है, जिसने भारत को पहली बार लंबी दूरी की यात्रा और व्यापार के लिए जोड़ा. अब अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित किए गए स्टेशनों का पुनर्विकसित लोकार्पण किया जाएगा. स्थानीय लोगों ने बताया कि 19वीं सदी के अंत या 20वीं सदी की शुरुआत में ब्रिटिश शासन द्वारा मंडावर महुवा रोड रेलवे स्टेशन का निर्माण किया गया था.
इसका मुख्य उद्देश्य दिल्ली, आगरा जैसे प्रमुख शहरों को राजस्थान के अंदरूनी कस्बों से जोड़ना था, जिससे प्रशासनिक नियंत्रण मजबूत हो सके और कच्चे माल जैसे अनाज, पत्थर और अन्य खनिजों को बड़े शहरों और बंदरगाहों तक पहुंचाया जा सके. रेलवे ब्रिटिश शासन की आर्थिक रीढ़ थी, और मंडावर-महुवा जैसे स्टेशनों ने छोटे कस्बों को उस नेटवर्क से जोड़ा. इससे न केवल माल परिवहन तेज हुआ, बल्कि सेना की आवाजाही भी आसान हो गई, जिससे राजशाही और ग्रामीण क्षेत्रों पर नियंत्रण बेहतर हो सका.
इस स्टेशन से होकर गुजरती है ये ट्रेनें
मंडावर महुवा रोड स्टेशन आज उत्तर मध्य रेलवे के अंतर्गत आता है. यहां दो प्लेटफार्म हैं और यह इलेक्ट्रिफाइड लाइन पर स्थित है. यहां से गुजरने वाली प्रमुख ट्रेनों में मारुधर एक्सप्रेस (जोधपुर से वाराणसी), आगरा फोर्ट-अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, अजमेर-आगरा इंटरसिटी, खजुराहो-उदयपुर एक्सप्रेस टेन शामिल हैं. यह स्टेशन न केवल दौसा और भरतपुर को जोड़ता है, बल्कि आस-पास के गांवों जैसे महुवा और मंडावर के लिए एकमात्र प्रमुख यातायात माध्यम भी है.
महुआ मंडावर रोड स्टेशन को दिया गया नया लुक
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मंडावर महुआ रोड स्टेशन को करीब 3 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किया गया है. इसमें स्टेशन की सौंदर्य सुविधाओं और संस्कृति को एकीकृत किया गया है. इस स्टेशन पर भव्य प्रवेश द्वार, आकर्षक अग्रभाग, हाई मास्क लाइट, आधुनिक वेटिंग रूम, टिकट काउंटर, आधुनिक शौचालय और विकलांगों के लिए सुलभ रैंप सहित अनेक कार्य किए गए हैं. पहले इस स्टेशन पर एक ही प्लेटफार्म हुआ करता था, वह भी छोटा सा था जिस पर छाया की भी कोई व्यवस्था नहीं थी. लेकिन, अब छाया के लिए भी व्यवस्था की गई है और एक नए प्लेटफार्म का भी निर्माण किया गया है. यहां से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में यात्री आते-जाते रहते हैं.
ये भी पढ़ें: Makar Rashifal: मकर राशि वालों के लिए आज का दिन बेहद शुभ, व्यवसाय में बड़ा सौदा और प्रेम में विवाह के बन रहे योग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे वर्चुअल लोकार्पण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 22 मई को बीकानेर आने का कार्यक्रम है. इस दौरान वह दौसा जिले के मंडावर महुआ रोड स्टेशन का भी वर्चुअल लोकार्पण करेंगे. ऐसे में इस स्टेशन का लोकार्पण होने के बाद यहां स्थानीय लोगों को काफी फायदा होगा, क्योंकि यहां से सैकड़ों की संख्या में जयपुर, दौसा, दिल्ली सहित अन्य जगहों पर रेल यात्री यात्रा करते हैं. पहले यहां पर स्टेशन बहुत छोटा था और ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध नहीं थीं, लेकिन अब यहां बहुत सी सुविधाएं उपलब्ध हो गई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका लोकार्पण करेंगे, इसको लेकर अधिकारियों द्वारा निरीक्षण भी किया गया है. प्रधानमंत्री के द्वारा जो लोकार्पण होगा उसकी तैयारी जोर-शोर से की जा रही है, ऐसे में यहां टेंट लगाने सहित अनेक व्यवस्थाएं की जा रही है.