Jhalawar School Collapse: झालावाड़ मेडिकल कॉलेज बना रणभूमि! धरने पर लाठीचार्ज, नरेश मीणा हिरासत में

Last Updated:July 25, 2025, 19:20 IST
Jhalawar School Collapse: झालावाड़ जिले के पीपलोदी गांव में सरकारी स्कूल की छत गिरने से 7 बच्चों की मौत और कई घायल हो गए. इस दर्दनाक हादसे के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में धरना दे रहे लोग…और पढ़ेंझालावाड़ में हंगामा, नरेश मीणा हिरासत में
हाइलाइट्स
स्कूल की छत गिरने से 7 बच्चों की मौत हुईपुलिस ने धरना दे रहे लोगों पर लाठीचार्ज कियामुख्यमंत्री ने घटना की जांच के आदेश दिएझालावाड़. जिले के मनोहर थाना क्षेत्र के पीपलोदी गांव में सरकारी स्कूल की छत गिरने से हुए हादसे में मासूम बच्चों की मौत के बाद माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया है. इस हादसे में अब तक 7 बच्चों की मौत हो चुकी है और कई घायल हैं. झालावाड़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के बाहर धरना दे रहे लोगों को हटाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. नेता नरेश मीणा को हिरासत में ले लिया गया है. इस दौरान लोगों ने पुलिस की तीन गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. धरने के चलते अस्पताल आने वाले अन्य मरीजों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
भाजपा नेता भी पहुंचे मौके परधरने के बीच भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी अस्पताल पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को हटाने की मांग की. धरना स्थल पर अब भी तनाव का माहौल बना हुआ है और लोग नारेबाजी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने हादसे को “बेहद दुखद” बताया है. उन्होंने कहा, “इस दुखद घटना से मन व्यथित है. राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं.”
मुख्यमंत्री ने घायल बच्चों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं और कहा कि वे खुद डॉक्टरों और प्रशासन से लगातार संपर्क में हैं। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को घटनास्थल पर भेजा गया है. मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और सांसद दुष्यंत सिंह से बात की है और वे जल्द ही पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचेंगे. इस बीच राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे झालावाड़ अस्पताल पहुंच चुकी हैं.
जर्जर स्कूलों पर सरकार का संज्ञानमुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को आदेश दिया है कि कोई भी स्कूल या सरकारी भवन जर्जर स्थिति में नहीं रहना चाहिए. उन्होंने इस हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.
निखिल वर्मा
एक दशक से डिजिटल जर्नलिज्म में सक्रिय. दिसंबर 2020 से Hindi के साथ सफर शुरू. न्यूज18 हिन्दी से पहले लोकमत, हिन्दुस्तान, राजस्थान पत्रिका, इंडिया न्यूज की वेबसाइट में रिपोर्टिंग, इलेक्शन, खेल और विभिन्न डे…और पढ़ें
एक दशक से डिजिटल जर्नलिज्म में सक्रिय. दिसंबर 2020 से Hindi के साथ सफर शुरू. न्यूज18 हिन्दी से पहले लोकमत, हिन्दुस्तान, राजस्थान पत्रिका, इंडिया न्यूज की वेबसाइट में रिपोर्टिंग, इलेक्शन, खेल और विभिन्न डे… और पढ़ें
Location :
Jhalawar,Rajasthan
homerajasthan
झालावाड़ मेडिकल कॉलेज बना रणभूमि! धरने पर लाठीचार्ज, नरेश मीणा हिरासत में