Jagdeep Dhankhar News | Jagdeep Dhankhar Resignation Reason | जगदीप धनखड़ के इस्तीफे का कारण अप्रैल में की गई नियुक्ति की कोशिश है?

Last Updated:July 26, 2025, 08:25 IST
Jagdeep dhankhar News: जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया. सरकारी सूत्रों के अनुसार, अप्रैल में की गई नियुक्ति की कोशिश उनके इस्तीफे का कारण बनी.जगदीप धनखड़ ने सोमवार को इस्तीफा दिया था.
हाइलाइट्स
जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया.धनखड़ की नियुक्ति विवाद ने इस्तीफे का कारण बना.धनखड़ का कार्यकाल अभी दो साल और बाकी था.Jagdeep dhankhar News: जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा 21 जुलाई को दिया. इसे लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. जगदीप धनखड़ ने अप्रैल महीने में एक नियुक्ति की कोशिश की थी. दावा किया जा रहा है कि जगदीप धनखड़ ने अप्रैल में संसद टीवी के सचिव और इंचार्ज के रूप में एक अधिकारी की नियुक्ति करने के लिए अपने अधिकारों से परे जाकर काम किया. क्या वही नियुक्ति की कोशिश असल में उपराष्ट्रपति के इस्तीफे का कारण बना? जी हां, सरकारी टॉप सूत्रों ने इसे ‘तख्तापलट जैसी स्थिति’ कहा. अप्रैल में जगदीप धनखड़ ने एक ऐसी नियुक्ति की कोशिश की, जिसे केवल कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ही कर सकती है. यह कोशिश तब हुई, जब पीएम विदेश में थे और उनकी नियुक्ति रोकने के लिए सरकार के टॉप अफसरों को दखल देना पड़ा.
सूत्र के मुताबिक, जगदीप धनखड़ चाहते थे कि अप्रैल में तत्कालीन सचिव रजीत पुहनानी को कौशल विकास सचिव बनाए जाने के बाद एक जूनियर अधिकारी संसद टीवी के सचिव और प्रभारी का कार्यभार संभाले. ये एसीसी के पद हैं और राज्यसभा इन पर अधिकारियों की नियुक्ति नहीं कर सकती. राज्यसभा, लोकसभा, उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति इन पर नियुक्तियां नहीं कर सकते. अधिकारियों का चयन केंद्र सरकार की प्रस्तावित सूची में से किया जाना चाहिए. अधिकारियों का आवंटन एसीसी का काम है और केवल वही नियुक्तियां वैध मानी जाती हैं. जगदीप धनखड़ नियुक्ति वाला आदेश जारी करने वाले थे.
कैसे धनखड़ का प्लान फेल?
सूत्रों ने आरोप लगाया, ‘प्रधानमंत्री विदेश में थे और टॉप अधिकारियों को इसे रोकने के लिए दखल देना पड़ा. यहां तक कि उस अधिकारी को भी ज्वाइन न करने के लिए कहा गया. उसे बताया गया कि उसकी नियुक्ति अवैध है और कानूनी संकट पैदा होगी. इस नियुक्ति को टालने के लिए कैडर नियंत्रित प्राधिकरणों, पीएमओ और राज्यसभा सचिवालय के बीच कई कॉल किए गए. अधिकारी को यहां तक सुझाव दिया गया कि अगर ज्वाइन करने का दबाव आता है और राज्यसभा सचिवालय आदेश जारी करता है तो वह छुट्टी पर चला जाए.’
और कब क्रिएट किया था तनाव
सूत्रों ने आरोप लगाया कि जगदीप धनखड़ ने अपने घर की शिफ्टिंग के दौरान भी बहुत तनाव पैदा किया था. इसके चलते सरकार ने उनकी शिकायत पर तत्कालीन शहरी विकास सचिव को बदल दिया था.
कितना बाकी था जगदीप धनखड़ का कार्यकाल
जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई 2025 को इस्तीफा दिया. उनकी उम्र 74 साल है. धनखड़ ने सोमवार देर रात राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लिखे पत्र में स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया. यह पत्र उपराष्ट्रपति के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर भी साझा किया गया. जगदीप धनखड़ अगस्त 2022 में 14वें उपराष्ट्रपति चुने गए थे. उनका कार्यकाल अभी दो साल और बाकी था.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
homenation
संसद TV, जूनियर अफसर और…अप्रैल की वह घटना, जिसके कारण चली गई धनखड़ की कुर्सी