Jodhpur News: 16 में सिर्फ दो भारतीय… और उनमें एक राजस्थान की बेटी! रूस के इस मंच पर चमकी तनिषा

Last Updated:July 26, 2025, 15:51 IST
Jodhpur News: जोधपुर की 20 वर्षीय डांसर तनिषा वासु ने रूस में आयोजित इंटरनेशनल डांस वर्कशॉप में भारत का प्रतिनिधित्व किया. 394 प्रतिभागियों में से चुनी गईं 16 में से एक तनिषा ने अपनी मेहनत से यह सफलता हासिल की.
हाइलाइट्स
जोधपुर की तनिषा वासु ने रूस में भारत का प्रतिनिधित्व किया.तनिषा 394 में से चुनी गई 16 प्रतिभागियों में से एक हैं.रूस सरकार ने चयनित प्रतिभागियों को पूर्ण स्कॉलरशिप दी.जोधपुर. सपनों को हकीकत में बदलने की जिद और लगन जब किसी युवा के भीतर होती है, तो वह किसी भी मंच पर खुद को साबित कर देता है. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है जोधपुर की 20 वर्षीय प्रतिभाशाली डांसर तनिषा वासु ने, जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत, जुनून और नृत्य प्रतिभा के दम पर अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का परचम लहराया है.
तनिषा का चयन रूस में आयोजित होने वाली 20 दिवसीय इंटरनेशनल डांस वर्कशॉप के लिए हुआ है, जहां वे भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. यह आयोजन 30 जून से शुरू हुआ था और 20 जुलाई तक इंटरनेशनल रशियन आर्ट स्कूल द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें दुनियाभर से 394 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.
कड़ी मेहनत ने दिलाया अंतरराष्ट्रीय मंच
तनिषा की इस सफलता के पीछे एक लंबी तैयारी और समर्पण की कहानी है. अप्रैल माह में आयोजित ऑनलाइन ऑडिशन में उन्होंने अपनी कला से निर्णायकों को प्रभावित किया और 394 प्रतिभागियों में से केवल 16 को अंतिम रूप से चुना गया, जिनमें से मात्र दो ही भारत से हैं. उनमें एक नाम तनिषा वासु का भी है, जो जोधपुर जैसे शहर से निकलकर वैश्विक मंच तक पहुंची हैं. यह उपलब्धि इस बात का प्रमाण है कि अगर आपके इरादे मजबूत हों और मेहनत सच्ची हो, तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं होती.
मेहनत करने वालों की हार नहीं होतीचयनित प्रतिभागियों को रूस सरकार की ओर से पूर्ण स्कॉलरशिप प्रदान की गई, जिससे उन्हें विश्व स्तरीय प्रशिक्षण मुफ्त में प्राप्त हुआ और अंतरराष्ट्रीय कलाकारों के साथ सीखने व साझा करने का अनमोल अवसर भी मिला. तनिषा वासु की यह उपलब्धि न केवल उनके लिए, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय है. उनकी यह यात्रा हर उस युवा के लिए प्रेरणा है, जो सीमित संसाधनों के बावजूद असीम ऊंचाइयों को छूने का सपना देखता है. तनिषा ने यह साबित कर दिया कि मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
homerajasthan
16 में सिर्फ दो भारतीय… और उनमें एक राजस्थान की बेटी! रूस के इस मंच पर चमकी