25 लाख की धोखाधड़ी केस के बाद फिल्ममेकर पर सैंडल से हमला, रुचि गुज्जर के झगड़े का VIDEO वायरल

Last Updated:July 26, 2025, 16:41 IST
Ruchi Gujjar Video: एक्ट्रेस रुचि गुज्जर ने फिल्ममेकर मान सिंह को मुंबई थियेटर में सैंडल से मारा, जहां फिल्म ‘सो लॉन्ग वैले’ की स्क्रीन हो रही थी. उनके बीच पैसों को लेकर विवाद चल रहा है. एक्ट्रेस ने प्रोड्यूसर …और पढ़ेंरुचि गुज्जर के मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. (फोटो साभार: Instafgram@ruchigujjarofficial)
हाइलाइट्स
प्रोड्यूसर करण सिंह चौहान पर 25 लाख की धोखाधड़ी का आरोप.रुचि गुज्जर से टीवी सीरियल प्रोड्यूस करने का किया था वादारुचि गुज्जर ने फिल्म ‘सो लॉन्ग वैले’ की स्क्रीनिंग के दौरान विरोध किया.नई दिल्ली: फिल्म ‘सो लॉन्ग वैले’ की स्क्रीनिंग के दौरान मुंबई थियेटर पर बवाल हो गया. एक्ट्रेस रुचि गुज्जर ने फिल्म प्रोड्यूसर और एक्टर मान सिंह को चप्पल से मारा, जिससे सिनेपोलिस में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घटना का एक वीडियो सामने आया है, जो दूसरे प्रोड्यूसर करण सिंह चौहान और रुचि गुज्जर के बीच लेन-देन विवाद के बीच वायरल हो रहा है.
वीडियो में आप रुचि गुज्जर को प्रोड्यूसर पर भड़कते और उनसे बहस करते हुए देख सकते हैं. वे फिर अचानक अपना आपा खो देती हैं और एक फिल्ममेकर को चप्पल से मारती हैं. चर्चाएं हैं कि वे विरोध जताने के लिए थियेटर पहुंची थीं. वे विरोधियों के समूह के साथ घटना स्थल पर पहुंची थीं, जहां फिल्म ‘सो लॉन्ग वैले’ की स्पेशल स्क्रीनिंग पर प्रोड्यूसर मौजूद थे. एक्ट्रेस के आस-पास मौजूद लोग प्रोड्यूसर के खिलाफ आवाज उठा रहे थे.
टीवी सीरियल को-प्रोड्यूस करने का दिया था ऑफरएक्ट्रेस के सपोर्ट में खड़े लोग तख्तियां पकड़े हुए थे, जिस पर प्रोड्यसूर की फोटो चस्पा थी और उनके चेहरे पर लाल रंग का क्रॉस मार्क था. वीडियो में कुछ तख्तियों में लगी तस्वीरों में प्रोड्यूसर को गधे पर बैठे हुए दिखाया गया है. न्यूज18 हिंदी की रिपोर्ट के अनुसार, रुचि ने बताया कि करण सिंह चौहान ने उन्हें पिछले साल संपर्क किया था और उन्हें एक हिंदी टीवी सीरियल प्रोड्यूस करने के बारे में बताया था जो सोनी टीवी पर प्रसारित होना था. वे बोलीं, ‘उन्होंने मुझे को-प्रोड्यूसर के रूप में जुड़ने को कहा और प्रोजेक्ट से संबंधित डॉक्युमेंट भी भेजे.’
View this post on Instagram