Rajasthan

udaipur suicide| Dental Student Suicide| BDS Student Suicide Case:’अगर इंडिया में जस्टिस मिलता है, तो प्लीज नैनी और भगवत को जेल में डाल दो’

Last Updated:July 26, 2025, 16:37 IST

Suicide In Udaipur, Dental Student Suicide: राजस्‍थान के उदयपुर से एक बीडीएस स्‍टूडेंट के सुसाइड का मामला सामने आया है.बीडीएस फाइनल ईयर की इस छात्रा ने अपने टीचर्स के टॉर्चर से आकर आत्‍महत्‍या कर लिया.आइए जानते…और पढ़ें'अगर इंडिया में जस्टिस मिलता है, तो प्लीज नैनी और भगवत को जेल में डाल दो'Dental Student Suicide, rajasthan news, udaipur suicide case: बीडीएस स्‍टूडेंट ने सुसाइड नोट में कई बातें लिखीं.

हाइलाइट्स

जम्‍मू की रहने वाली थी श्‍वेता सिंह.BDS फाइनल इयर में थी श्‍वेता.दो टीचर्स पर लगाया आरोप.Suicide In Udaipur, BDS Student death: उदयपुर के पैसिफिक डेंटल कॉलेज की छात्रा श्‍वेता सिंह ने गुरुवार 24 जुलाई की रात में सुसाइड कर लिया.वह जम्मू कश्मीर की रहने वाली थीं. महज 25 साल की श्‍वेता ने दांतों का डॉक्‍टर बनकर मेडिकल सेक्‍टर में करियर बनाने का सपना देखा था, लेकिन अचानक से उसने ऐसा रास्‍ता चुना जिसे सुनकर सबका दिल सिहर उठा. कॉलेज के जिस हॉस्‍टल के कमरे में श्‍वेता रहती थीं, उसी रूम में एक और मेडिकल स्‍टूडेंट भी रहती थी. जब वह रात करीब कमरे में पहुंची तो वह हैरान रह गई. श्‍वेता सिंह कमरे में पंखे से लटकी हुई मिली. रूममेट शोर करने पर हॉस्टल की अन्य छात्राएं भी वहां पहुंची और सबके होश उड़ गए. बाद में पुलिस को सूचना दी गई. श्वेता को तुरंत पंखे के फंदे से उतार कर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अब सवाल यह उठता है कि डॉक्‍टर बनने का सपना देखने वाली श्‍वेता ने ऐसा क्‍यों किया?

Shweta singh BDS Student Note: अपने मन से फेल कर देते हैं…

तो आपको बता दें कि श्‍वेता की मौत के बाद उसके कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ जिसमें कई बातें सामने आई हैं.श्‍वेता ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि पैसे लेकर न जाने कितने बच्‍चों को पास कर दिया गया.ऐसे बच्‍चों को भी पास कर दिया गया जो कभी कॉलेज में मुंह दिखाने तक नहीं आए.श्‍वेता ने लिखा है कि हमारा बैचमेट दो तीन महीने पहले इंटर्न बन चुका है और हमारे करियर की ऐसी तैसी कर दी.श्‍वेता ने लिखा है कि अपने मन से फेल कर देते हैं और नया बैच बनाते हैं.बच्‍चा पैसा दे तो ठीक वरना उनका खून पीते रहें.

सुप्रीम कोर्ट ने बनाए ये 15 नियम…ताकि अब कोई स्‍टूडेंट न उठाए श्‍वेता सिंह, ज्‍योति शर्मा जैसा कदम
UGC NET 2025: तीसरी बार में बन गई टॉपर, कहा-विश्वास नहीं हो रहा कि टॉप कर लिया

Udaipur student suicide note: नैनी मैम और भगवत सर टॉर्चर कर रहे हैं…

सुसाइड नोट में श्‍वेता सिंह ने दो टीचर्स के नाम भी लिखे हैं. श्‍वेता ने लिखा है कि नैनी मैम और भगवत सर टॉर्चर कर रहे हैं.श्‍वेता ने लिखा है कि इनका और ड्रामा झेलने की मेरी कैपिसिटी नहीं है.इन्हें जेल में डाल देना चाहिए. अगर इंडिया में जस्टिस मिलता है तो प्लीज भगवत को परमानेंट जेल में डाल दो.ताकि उनको भी ऐसा फील हो जैसा बच्‍चों को महसूस होता है.श्‍वेता ने अपने नोट में लिखा है कि वरना कोई बात नहीं.मुझे पता है कि इंडिया में कितना जस्‍टिस मिल सकता है.मैं यहां की सिरदर्दी से फ्री होना चाहती थी, सो मैं हो गई बाकी भगवान देख रहे होंगे.यह सबकुछ लिखकर श्‍वेता ने मौत को गले लगा लिया.

Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटर

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य…और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य… और पढ़ें

homecareer

‘अगर इंडिया में जस्टिस मिलता है, तो प्लीज नैनी और भगवत को जेल में डाल दो’

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj