Online Shopping Tips: फेस्टिवल शॉपिंग में कैसे पाएं बेस्ट डील और बचाएं पैसे, जानें ये आसान और स्मार्ट तरीके – Uttar Pradesh News

Last Updated:October 02, 2025, 15:29 IST
त्योहारों का मौसम आ गया है और हर जगह ऑनलाइन सेल का माहौल है. अमेज़ॉन, फ्लिपकार्ट और मिंत्रा जैसी साइट्स पर धड़ाधड़ डिस्काउंट ऑफर चल रहे हैं. लेकिन ऐसे में अगर आप बिना सोचे-समझे शॉपिंग करेंगे, तो जेब खाली हो सकती है. इसलिए हम आपके लिए लाए हैं 6 आसान टिप्स, जिन्हें अपनाकर आप फेस्टिव सीजन में स्मार्ट शॉपिंग कर सकते हैं और पैसे भी बचा सकते हैं.
त्योहारों का सीजन कई बार जेब ढीली करवा देता है, इसलिए शॉपिंग शुरू करने से पहले अपना बजट तय करें. गिफ्ट, सजावट और कपड़ों के लिए अलग-अलग बजट बनाएं. इससे खर्च कंट्रोल में रहेगा और आप बचत भी कर पाएंगे.
त्योहारों में अलग-अलग वेबसाइट्स पर धड़ाधड़ ऑफर आते हैं, लेकिन हर डिस्काउंट वाकई में फायदेमंद नहीं होता. पहले सोचें कि सामान वाकई जरूरत का है या नहीं. बिना सोचे-समझे ऑफर पकड़ना जेब पर भारी पड़ सकता है.
एक ही प्रोडक्ट अलग-अलग साइट्स पर अलग कीमत में मिलता है, इसलिए शॉपिंग करने से पहले 2-3 साइट्स पर प्राइस देखें. अगर संभव हो तो ऑफलाइन दुकानों की भी कीमत चेक करें. इस तरह आपको सबसे सस्ती और सही डील मिलेगी.
ऑनलाइन शॉपिंग में कई बार लोग तस्वीर देखकर फंस जाते हैं, खासकर इलेक्ट्रॉनिक और महंगे गिफ्ट्स में रिस्क ज्यादा होता है. इसलिए खरीदने से पहले रिव्यू और रेटिंग जरूर देखें. इससे खराब प्रोडक्ट लेने और समय खराब होने से बचेंगे.
शॉपिंग ऐप्स का इस्तेमाल करें और कैशबैक का फायदा उठाएं. नोटिफिकेशन और न्यूज़लेटर से ऑफर्स की जानकारी लें. एक लिस्ट बनाकर केवल जरूरी सामान ही खरीदें. इस तरह आपकी जेब भी बचेगी और शॉपिंग भी मजेदार होगी.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 02, 2025, 15:29 IST
homebusiness
ऑनलाइन सेल में ढेरों ऑफर हैं, लेकिन कैसे चुनें सही डील? जानें पूरी गाइड