वैजयंती माला दिखा रही थीं नखरे, राज कपूर के ‘लीरिकल’ खत ने ऐसा लुभाया, बन गया सुपरहिट गाना

Last Updated:October 10, 2025, 19:51 IST
राज कपूर की फिल्म ‘संगम’ में वैजयंती माला ने लीड रोल अदा किया था, लेकिन एक्ट्रेस इस फिल्म को साइन करने में नखरे दिखा रही थीं. वो हिचकिचा रही थीं जिसके चलते राज कपूर ने उनको एक खत लिखा था. दिलचस्प बात ये है कि उनके इस खत के चलते एक सुपरहिट गाने बना जो आज भी लोगों की जुबां पर चढ़ा हुआ है.
ख़बरें फटाफट
राज कपूर ने वैजयंती माला के लिए तार लिखा था,
नई दिल्ली. राज कपूर बॉलीवुड के सबसे आइकॉनिक फिल्ममेकर्स में से एक हैं. उन्हें हिंदी सिनेमा का पहला शोमैन भी कहा जाता है. उनका परिवार सदियों से इंडस्ट्री पर राज कर रहा है. हाल ही में राज कपूर के पोते रणबीर कपूर ने उनकी एक फिल्म ‘संगम’ को लेकर कुछ अनसुनी बातों से वाकिफ कराया. वैजयंती माला के साथ राज कपूर की ये फिल्म ब्लॉकबस्टर थी. एक्टर और डायरेक्टर राज कपूर की केमिस्ट्री कमाल की थी. फिल्म में दोनों ने शानदार अभिनय का परिचय देने के साथ ही अपने ऑनस्क्रीन रोमांस से भी दर्शकों को काफी इम्प्रेस किया था. फिल्म के गानों ने भी मार्केट में धूम मचा दी थी. ‘संगम’ के गानों को इतना पसंद किया गया था कि इसका एक गाना तो आज भी लोगों की जुबां पर चढ़ा हुआ है और वो गाना ‘बोल राधा बोल संगम होगा कि नहीं’ ये है.
अब आपको गाने और इस फिल्म के बारे में तो हमनें बता दिया, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का ये सुपरहिट गाना आखिर बना कैसे था. दरअसल, संगम में राज कपूर वैजयंती माला को कास्ट करना चाहते थे, लेकिन एक्ट्रेस फिल्म को हां करने में नखरे दिखा रही थीं. ऐसे में उन दिनों फोन कॉल नहीं हुआ करते थे और राज कपूर ने वैजयंती माला को फिल्म के बारे में पूछने के लिए तार लिखा.एक खत से निकला सुपरहिट गाना
फिल्म का नाम ‘संगम’ था और फिल्म में एक्ट्रेस का नाम राधा था, राज कपूर ने परेशान होकर लिखा था, ‘बोल राधा बोल संगम होगा कि नहीं’. इसके जवाब में एक्ट्रेस ने राज कपूर को खत में लिखा था, ‘हां हां हां’. बस फिर क्या था. हां फिल्म भी बनी और गाना भी. संगन ब्लॉकबस्टर थी. वैजयंती माला और राज कपूर स्टारर फिल्म ने दर्शकों के बीच अच्छी पकड़ बनाई और जबरदस्त कमाई की थी. इसके साथ ये गाना जिसकी बात कर रहे हैं वो तो सुपर डुबर हिट हो गया और आज तक चर्चित है.
रणबीर कपूर ने खोले राज कपूर के राज
रणबीर कपूर ने व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल (WWI) में सुभाष घई के वार्षिक ‘सेलिब्रेट सिनेमा’ महोत्सव के विशेष सत्र के दौरान अपने दादा जी की विरासत पर खास चर्चा की थी. इस सत्र का संचालन सुभाष घई ने किया, जिसमें रणबीर के साथ प्रसिद्ध निर्देशक राहुल रवैल भी शामिल थे. उन्होंने मेथड एक्टिंग और गुरु दत्त और राज कपूर जैसे प्रतिष्ठित फिल्म निर्माताओं से प्रेरणा लेने के बारे में भी बात की.
रणबीर कपूर ने इस दौरान ये भी कहा कि वो नेपोकिड हैं और उन्हें जिंदगी में सबकुछ आसानी से मिल गया है, लेकिन उन्हें जो कुछ हासिल हुआ उसे बना रखने के लिए उन्हें मेहनत करनी पड़ती है. वो जिंदगी में कभी मेहनत से पीछे नहीं हटते हैं.
प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है…और पढ़ें
प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
October 10, 2025, 19:51 IST
homeentertainment
वैजयंती माला दिखा रही थीं नखरे, राज कपूर ने लिखा ‘लीरिकल’ खत



