Diwali 2025 | Diwali Home Decoration | Budget Friendly Diwali Flowers

Last Updated:October 11, 2025, 00:09 IST
Diwali Home Decoration Tips: इस दीपावली, महंगे शोरूम पर खर्च किए बिना अपने घर को सजाया जा सकता है. सस्ते और खूबसूरत फूलों के गुलदस्ते आपके घर में चार चांद लगा देंगे. इन गुलदस्तों की खरीदारी के लिए आसान और बजट फ्रेंडली लोकेशन की जानकारी दी जा रही है, ताकि त्योहार की रौनक बनी रहे.
ख़बरें फटाफट
पाली. दीपावली का त्योहार नजदीक आने को है हर कोई अपने घरो में सफाई से लेकर साज सजावट में लगा हुआ है मगर कई कंफ्यूजन है कि सजावट को और आकर्षक और खूबसूरत कैसे बनाए? आपके इन्ही सब सवालों का जवाब है वह रंगबिरंगे आकर्षक फूल जो इन दिनो पाली और जोधपुर की सडको पर न केवल बिक रहे है बल्कि इतने सस्ते दामो में कि आपका बजट भी नही बिगडेगा और आपका घर और ज्यादा खूबसूरत हो जाएगा. महंगे शोरूम में इन फूलों की कीमतें सुनकर अक्सर लोग अपना मन बदल लेते हैं.
मगर यहां आपको ऐसा कुछ करने की जरूरत नही पडेगी. क्योकि केवल 200 से लेकर 500 रूपए तक आपको सजावट के लिए आकर्षक फूल मिल जाएगी जिनकी एक या दो वैरायटी नही है बल्कि 100 के करीब वैरायटी में यह फूल आपके घर में चार चांद लगाने का काम करेंगे.
फूलो के गुलदस्ते भी सस्ते दामो में दिवाली में घर की सजावट के लिए शॉपिंग की टेंशन है तो इस समस्या का हल जोधपुर से पाली जाने वाले रास्ते पर मौजूद है, जहां कई परिवार आकर्षक फूलों के गुलदस्ते बनाकर सस्ते दामों में बेचते हैं. इन सस्ते गुलदस्तों से घर को सजाने का मौका भी मिलता है और इनसे होने वाली आय से ये परिवार अपनी दिवाली को खुशहाल बना सकते हैं.
सड़क किनारे सजे फूल घर में लगाएंगे चार चांदपाली रोड के फुटपाथ पर बिहार, मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों से आए लोग तरह-तरह के रंग-बिरंगे फूलों के गुलदस्ते बेचते दिख जाएंगे. इनमें पीले, गुलाबी, नीले जैसे अलग-अलग रंगों के फूल शामिल हैं, जो घर की सजावट में चार चांद लगा देंगे. इन गुलदस्तों की कीमत शोरूम से कम है, जिससे लोग दिवाली पर अपने घरों को खूबसूरती से सजा सकते हैं.ऐसे में आप भी इनके पास पहुंचे और फूलो को खरीदना नही भूले.
400-500 रुपये में सजे गुलदस्तेफूल बेचने वाले एक दुकानदार, अनिल ने लोकल-18 को बताया कि हम इन फूलों के गुलदस्तों को खुद तैयार करते हैं और 200 से 500 रुपये में बेचते हैं. जबकि शोरूम में इन्हें खरीदना काफी महंगा होता है. हमारा उद्देश्य है कि लोग सस्ते दामों में फूलों से अपने घरों को सजाएं और हमारी भी दिवाली बेहतर तरीके से मने. यह दिवाली सजावट के लिए बेहतरीन और किफायती विकल्प तलाशने वालों के लिए एक अच्छा अवसर कहा जा सकता है.
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
First Published :
October 11, 2025, 00:09 IST
homerajasthan
महंगे शोरूम छोड़े…दीवाली पर सजाएं सस्ते फूलों के गुलदस्तों से