करवाचौथ निर्जला व्रत में डटकर ड्यूटी… करौली की 3 महिला जवानों की कहानी, दिल छू जाएगा ये वीडियो!

Last Updated:October 11, 2025, 00:51 IST
Karauli News: करौली की कालिका पेट्रोलिंग यूनिट की बालेश्वरी कुमारी, विनीता मीणा और सुमन कुमारी ने करवाचौथ व्रत रखते हुए भी महिला सुरक्षा और ड्यूटी को प्राथमिकता दी, प्रेरणादायक उदाहरण पेश किया.
ख़बरें फटाफट
करौली. देशभर में करवाचौथ का त्योहार आज पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखकर पूजा-पाठ में लीन हैं. लेकिन राजस्थान के करौली में करवा चौथ के पर्व पर कर्तव्य और आस्था की एक प्रेरणादायक कहानी सामने आई है, जिसने सभी का दिल जीत लिया है.
ड्यूटी और महिला सुरक्षा को प्राथमिकतालोकल 18 ने जब इन तीनों से ड्यूटी के दौरान बातचीत की, तो उन्होंने कहा कि हमारे लिए ड्यूटी और महिला सुरक्षा सबसे पहले है. कालिका पेट्रोलिंग यूनिट की महिला कांस्टेबल बालेश्वरी कुमारी ने बताया कि करवाचौथ का व्रत जरूर रखा है, लेकिन उनके लिए सबसे बड़ा धर्म महिला सुरक्षा है. व्रत हमारे विश्वास का हिस्सा है, लेकिन वूमेन सेफ्टी हमारी पहली जिम्मेदारी है. इसलिए आज भी हम अपनी ड्यूटी कर रहे हैं और शाम को घर जाकर पूजा करके ही व्रत खोलेंगे.
सामूहिक जिम्मेदारी और समर्पणटीम की दूसरी सदस्य विनीता मीणा ने कहा कि आज करवाचौथ का दिन जरूर है, लेकिन ड्यूटी पहले आती है. जब तक ड्यूटी पूरी नहीं होती, हम व्रत नहीं खोलेंगे. हमारी पहली जिम्मेदारी है कि महिलाएं बाजारों में सुरक्षित महसूस करें. तीसरी महिला जवान सुमन कुमारी ने कहा कि उनके लिए करवाचौथ का दिन भी किसी आम दिन जैसा है. हमारी ड्यूटी का समय और काम वही है जो रोज होता है. फर्क बस इतना है कि आज हमने व्रत रखा है, लेकिन अपने फर्ज में कमी नहीं रखी. करवा चौथ जैसे पावन दिन पर भी इन तीनों महिला जवानों का कर्तव्य और व्रत को एक साथ निभाने का संकल्प हर किसी के लिए प्रेरणा का स्रोत है.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Karauli,Rajasthan
First Published :
October 11, 2025, 00:51 IST
homerajasthan
व्रत में भी डटकर ड्यूटी…करौली की 3 महिला जवानों की कहानी, दिल छू लेगा वीडियो