Karva Chauth 2025 | Digital Karwa Chauth | Karwa Chauth Video Call

Last Updated:October 10, 2025, 23:22 IST
Karva Chauth 2025: करवा चौथ में डिजिटल जमाना भी परंपरा को पीछे नहीं छोड़ सका. कई सुहागिनों ने व्रत पूरा करने के लिए वीडियो कॉल का सहारा लिया और दूर रहकर भी अपने पति को देखकर व्रत खोलने की परंपरा निभाई. यह आधुनिक और पारंपरिक तरीके का सुंदर संगम था.
ख़बरें फटाफट
जोधपुर: सुहागिनों का प्रमुख पर्व करवा चौथ आज पारंपरिक तरीके से को मनाया जाएगा. करवा चौथ का व्रत अब सिर्फ पारंपरिक तरीक़े से नहीं, बल्कि डिजिटल ज़माने के हिसाब से भी मनाया जा रहा है. जोधपुर में ऐसी कई महिलाएं हैं जिनके पति विदेश या दूसरे शहरों में रहते हैं लेकिन तकनीक ने दूरियों को मिटा दिया है. इन महिलाओं ने आज वीडियो कॉल के ज़रिए अपने पति का चेहरा देखकर व्रत खोला करवा चौथ को लेकिन आज के डिजिटल ज़माने में इस परंपरा का अंदाज थोड़ा बदल गया है.
जोधपुर की महिला सुनीता शेखावत ने बताया कि उनके पति सेना में तैनात हैं और शादी को 14 साल हो गए हैं. इन 14 सालों में पहले 6 साल ऐसे रहे जब पति दूर रहते थे. उन सालों में करवा चौथ का व्रत उन्होंने डिजिटल माध्यमों के जरिए पूरा किया.
वीडियो कॉल ने दूरियों को मिटायासुनीता शेखावत ने बताया, पहला व्रत में पति का साथ नहीं था, लेकिन तकनीक ने दूरी को कम कर दिया. मैंने WhatsApp पर वीडियो कॉल के जरिए अपने पति को देखा और उसी को देखकर व्रत खोला. यह अनुभव बेहद खास और भावुक था. दूर रहकर भी ऐसा लगा जैसे वे मेरे पास ही हैं.
तकनीक ने व्रत को बनाया और भी करीबइस डिजिटल करवा चौथ में महिलाएं मोबाइल और वीडियो कॉल की मदद से अपने पतियों से जुड़े रहीं. कई महिलाओं ने बताया कि पहले तो दूरी और अलगाव की भावना महसूस होती थी, लेकिन अब तकनीक के कारण ये कम हो गई है.वीडियो कॉल के जरिए पति का चेहरा देखकर व्रत खोलना अब एक आम प्रथा बन चुकी है.
मोबाइल ने बनाया व्रत का अनुभवडिजिटल करवा चौथ को लेकर उत्साह देखने को मिला. महिलाओं ने पारंपरिक थाली सजाई, मेहंदी लगाई और पूरी तैयारी के बाद मोबाइल स्क्रीन पर अपने पतियों का दीदार किया.तकनीक ने न केवल व्रत पूरा करने में मदद की, बल्कि भावनात्मक तौर पर पति-पत्नी के बीच का रिश्ता भी मज़बूत किया.इस साल जोधपुर में कई महिलाएं वीडियो कॉल के माध्यम से अपने पति को देखकर व्रत पूरी कर रही हैं. यह डिजिटल करवा चौथ परंपरा और प्रेम और आस्था किसी दूरी से कम नहीं होती.
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
October 10, 2025, 23:22 IST
homerajasthan
पत्नियों ने निभाई डिजिटल परंपरा, वीडियो कॉल पर पति को देखकर खोला व्रत