बूंदी में आग का कहर… शॉर्ट सर्किट से दुकानों में लपटें, लाखों रुपये का सामान जलकर खाक!

Last Updated:October 11, 2025, 04:53 IST
Bundi News: सथूर गांव के मुख्य बाजार में दो हार्डवेयर दुकानों में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लगी, लाखों का नुकसान हुआ. दमकल ने एक घंटे में आग बुझाई, पुलिस जांच जारी है.
ख़बरें फटाफट
बूंदी. जिले के हिंडोली थाना इलाके के सथूर गांव में देर रात दो दुकानों में आग लगने से हड़कंप मच गया. गांव के मुख्य बाजार में स्थित हार्डवेयर की दोनों दुकानों में अचानक भीषण आग भड़क गई, जिससे आसपास के लोग आग बुझाने में जुट गए.
सूत्रों के अनुसार, सथूर गांव में रात करीब 10 बजे एक दुकान से धुआं निकलना शुरू हुआ और कुछ ही मिनटों में आग ने पास की दूसरी दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया. दोनों दुकानों में पाइप, पेंट, वायर और अन्य हार्डवेयर सामग्री रखी हुई थी. प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.दमकल ने एक घंटे में काबू पाया
गांव वालों ने तुरंत पुलिस और नगर परिषद बूंदी की फायर ब्रिगेड को सूचना दी. दमकल कर्मियों ने करीब एक घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया. यदि समय पर कार्रवाई नहीं होती, तो आग आसपास के मकानों तक फैल सकती थी.
लाखों रुपये का नुकसान, जांच जारीदुकानों के अंदर रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया और दोनों दुकानदारों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ. हादसे के बाद गांव में सन्नाटा पसरा और लोग रात का मंजर याद करके सहम रहे हैं. फिलहाल पुलिस और प्रशासन मौके पर जांच कर रहे हैं और आग लगने की असली वजह का पता लगाने में जुटे हैं.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Bundi,Rajasthan
First Published :
October 11, 2025, 04:53 IST
homerajasthan
बूंदी में आग का कहर… शॉर्ट सर्किट से दुकानों में लपटें, लाखों का सामान खाक!