राजस्थान में कहां से आ रहे हैं हथियार? जयपुर के बाद झालावाड़ में बरामद हुई खेप, पुलिस की टेंशन बढ़ी

Last Updated:October 10, 2025, 18:45 IST
Jhalawar News : झालावाड़ पुलिस ने हथियार तस्करी से जुड़े अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनसे आधा दर्जन पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. ये हथियार पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश से लाए गए थे.
ख़बरें फटाफट
झालावाड़ में बरामद किए गए अवैध हथियार.
झालावाड़. राजस्थान अवैध हथियारों का अड्डा बनता जा रहा है. सूबे में लगातार अवैध हथियारों की खेप बरामद हो रही है. दो दिन पहले जयपुर के दूदू में हथियारों की खेप मिली थी. उसमें जिगाना पिस्टल भी शामिल थी. उसके बाद अब झालावाड़ पुलिस ने छह तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया है. उनके कब्जे से 3 देशी पिस्टल और 3 देसी कट्टे सहित 8 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार किए गए तस्करों में से दो हिस्ट्रीशीटर हैं. इनमें एक मध्य प्रदेश का और एक राजस्थान का है. ये हथियार राजस्थान के पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश से लाए गए थे.
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि जिलेभर में आपराधिक गतिविधियों और हथियार तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में जिले की झालरापाटन थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरोह के आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने गिरोह के सदस्यों के कब्जे से 3 अवैध देशी पिस्टल, 3 देशी कट्टे सहित 8 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.
गिरोह का सरगना झालरापाटन इलाके का रहने वाला हैपुलिस के अनुसार हथियार तस्करी गिरोह का सरगना लालचंद उर्फ लालू खटीक झालरापाटन के सूरजपोल इलाके का रहने वाला है. उसने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वो यह अवैध हथियार मध्य प्रदेश के मनावर से खरीद कर लेकर आता है और अन्य अपराधियों को बेचता है. पकड़े गए तस्करों में शामिल नंदलाल उर्फ नंदा गुर्जर झालावाड़ जिले के सदर थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है. वहीं हफीजुल्लाह उर्फ हाफीज खान सीमावर्ती मध्य प्रदेश के सुसनेर थाने का हिस्ट्रीशीटर है.
दोनों हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ ढाई दर्जन केस दर्ज हैंइन दोनों के खिलाफ राजस्थान और मध्य प्रदेश के विभिन्न थानों में गंभीर प्रकृति के करीब ढाई दर्जन अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. तीन अन्य तस्करों में देव सिंह गुर्जर, बालसिंह गुर्जर और रामनारायण दांगी को पकड़ा गया है. पुलिस इन गिरफ्तार हथियार तस्करों से गहन पूछताछ में जुटी है. पुलिस को उम्मीद है पूछताछ में हथियार तस्करी के बड़े नेटवर्क का भी खुलासा हो सकता है. राजस्थान में बीते दिनों भी अवैध हथियारों की बरामदगी के कई मामले सामने आ चुके हैं.
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर…और पढ़ें
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर… और पढ़ें
Location :
Jhalawar,Jhalawar,Rajasthan
First Published :
October 10, 2025, 18:45 IST
homerajasthan
राजस्थान में कहां से आ रहे हैं हथियार? जयपुर के बाद झालावाड़ में बरामद हुई खेप