Chetan Sharma in Rajasthan Under-23 CK Naidu Trophy

Last Updated:October 10, 2025, 14:34 IST
Bharatpur News: भरतपुर के युवा क्रिकेटर चेतन शर्मा का चयन अंडर-23 सी.के. नायडू ट्रॉफी के लिए राजस्थान टीम में हुआ. चेतन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर-19 टीम में शानदार प्रदर्शन किया था. चयन की खबर मिलते ही जिला क्रिकेट संघ में खुशी का माहौल रहा.
ख़बरें फटाफट
चेतन शर्मा राजस्थान टीम में चयनित, अंडर-23 सी.के. नायडू ट्रॉफी में करेंगे धमाल
भरतपुर. भरतपुर जिले के लिए यह गर्व का क्षण है, क्योंकि युवा क्रिकेटर चेतन शर्मा का चयन बीसीसीआई द्वारा आयोजित अंडर-23 कर्नल सी.के. नायडू ट्रॉफी के लिए राजस्थान की 15 सदस्यीय टीम में हुआ है. चेतन एक बेहतरीन राइट आर्म फास्ट बॉलर हैं, जिन्होंने हाल के वर्षों में अपने शानदार प्रदर्शन से क्रिकेट जगत में अपनी अलग पहचान बनाई है. उनका यह चयन उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है.
चेतन शर्मा, जो अपनी तेज गति और सटीक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं, को उनके निरंतर शानदार प्रदर्शन के आधार पर टीम में शामिल किया गया है. यह ट्रॉफी युवा क्रिकेटरों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बड़ा मंच है.जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के सचिव शत्रुधन तिवारी ने जानकारी दी कि इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का पहला मैच 16 से 19 अक्टूबर तक एसएमएस स्टेडियम, जयपुर में राजस्थान और मुंबई के बीच खेला जाएगा.
चेतन शर्मा के पिछले प्रदर्शन का रिकॉर्ड
चेतन शर्मा ने पिछले कुछ समय में कई बड़े टूर्नामेंट्स में चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा है:
हाल ही में अंडर-19 इंडिया टीम से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की.
अंडर-19 एशिया कप में भी शानदार प्रदर्शन किया.
राज्यस्तरीय सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिताओं में भी अपने प्रदर्शन से छाप छोड़ी.
इन्हीं उपलब्धियों के चलते उन्हें अब अंडर-23 सी.के. नायडू ट्रॉफी में राजस्थान टीम में शामिल किया गया है.
चयन पर भरी खुशीचेतन के चयन की खबर मिलते ही जिला क्रिकेट संघ भरतपुर कार्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई. संघ के सदस्यों और खिलाड़ियों ने मिठाई बांटकर और माला पहनाकर इस सफलता का जश्न मनाया.
इस मौके पर चेतन शर्मा को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी गई और उम्मीद जताई गई कि वे आने वाले समय में राजस्थान ही नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम का भी प्रतिनिधित्व करेंगे. इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष विष्णु लोहिया, उपाध्यक्ष राजकुमार जैन, संयुक्त सचिव अरुण कुमार गुप्ता और वरिष्ठ खेल पत्रकार संजीव चीनिया भी मौजूद थे. सभी ने चेतन की मेहनत और समर्पण की सराहना की और कहा कि भरतपुर के इस युवा खिलाड़ी ने जिले का नाम रोशन किया है.
Location :
Bharatpur,Bharatpur,Rajasthan
First Published :
October 10, 2025, 14:34 IST
homerajasthan
चेतन शर्मा का अब बड़ा मौका, सी.के. नायडू ट्रॉफी में राजस्थान टीम में शामिल!