Vikasit Bharat Yuva Connect program organized at Jaipur IIHMR University, youth icons also gave message to the students

Last Updated:October 11, 2025, 20:14 IST
Viksit Bharat Yuva Connect: जयपुर की IIHMR यूनिवर्सिटी में ‘विकसित भारत युवा कनेक्ट’ कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में वक्ताओं ने जोर दिया कि भारत का भविष्य महत्वाकांक्षी, शिक्षित और जिम्मेदार युवाओं पर निर्भर है. युवाओं को नेतृत्व क्षमता, समाज सेवा और देशहित में योगदान देने के लिए प्रेरित किया गया.
ख़बरें फटाफट
viksit bharat yuva connect
जयपुर: जयपुर के प्रतिष्ठत विश्वविद्यालयों में से एक आईआईएचएमआर जहां लगातार जन स्वास्थ्य शिक्षा नवाचार किए जाते हैं, ऐसे ही हालही में विश्वविद्यालय मेंयुवा नेतृत्व और राष्ट्र निर्माण की भावना को समर्पित भारत सरकार के युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय, आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी और एनएसएस क्षेत्रीय निदेशालय, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में “विकसित भारत युवा कनेक्ट कार्यक्रम” का आयोजन किया गया, कार्यक्रम को खासतौर पर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत युवाओं को विकसित भारत 2047 के विजन की थीम पर चर्चा हुई. कार्यक्रम में जोश और ऊर्जा के साथ विश्वविद्यालय के 352 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया.
कार्यक्रम में युवा संवाद, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता और विकसित भारत विषय पर रैपिड फायर क्विज़ जैसी कई आकर्षक गतिविधियां शामिल रहीं. साथ कार्यक्रम के दौरान समाज में मेडिकल क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य और सेवा के लिए आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ. पी.आर. सोडानी एवं डॉ. गौतम साधु, डीन ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर ने 14 विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया.
महत्वाकांक्षी व जिम्मेदार युवाओं पर टिका हैं भारत भविष्य आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी में “विकसित भारत युवा कनेक्ट कार्यक्रम” के दौरान प्रमुख वक्ताओं ने अपनी बात रखी, कार्यक्रम के दौरान डॉ. पी.आर. सोडानी ने कहा, हमारा मानना है कि महत्वाकांक्षी और जिम्मेदार युवा ही विकसित, समावेशी और टिकाऊ भारत की नींव हैं. प्रधानमंत्री जी के विज़न से युवाओं को जोड़कर हम एक ऐसी पीढ़ी तैयार कर रहे हैं जो नवाचार और सामाजिक उत्तरदायित्व के माध्यम से वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने में सक्षम हो. यह छात्र-प्रधान पहल भारत की डेमोग्राफिक डिविडेंड को आर्थिक विकास की सबसे बड़ी ताकत के रूप में सामने लाती है.
जहां जागरूक युवा नवाचार, स्थिरता और समावेशी विकास को आगे बढ़ा सकते हैं. कार्यक्रम के दौरान चर्चा के साथ ही इस मौके पर यूथ आइकॉन मिस्टर अंकित शर्मा और मिस वैशाली परिहार ने विद्यार्थियों के साथ प्रेरक सत्रों का संचालन किया और एमवाई भारत प्लेटफॉर्म पर जानकारी साझा की.
स्टूडेंट्स को 28 लाख रुपए तक का पैकेजआपको बता दें IIHMR विश्वविद्यालय मेडिकल के क्षेत्र में राजस्थान की सबसे प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटियों में से एक हैं जहां इस साल 423 स्टूडेंट्स में से 176 छात्र और 247 महिला छात्राओं को अलग-अलग कोर्स और स्तर पर उपाधियां दी गई, जिसमें इस साल विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट सीज़न इस बार मील का पत्थर साबित हुआ जिसमें विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स को उच्चतम पैकेज INR 28.56 लाख रहा, और औसत पैकेज 9 लाख प्रति वर्ष रहा, विश्वविद्यालय के 11 छात्रों ने संयुक्त अरब अमीरात, केन्या, इंडोनेशिया और कांगो में अंतर्राष्ट्रीय प्लेसमेंट हासिल किया हैं. विश्वविद्यालय में 40 वर्षों में अब लाखों स्टूडेंट्स ने मेडिकल की शिक्षा हासिल की हैं.
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
October 11, 2025, 20:14 IST
homerajasthan
युवा कनेक्ट कार्यक्रम में वक्ताओं ने जोर दिया- महत्वाकांक्षी युवा ही भारत को



