Entertainment

pvr inox indias first dine in cinema launch bengaluru

Last Updated:October 12, 2025, 00:50 IST

PVR INOX ने बेंगलुरु में भारत का पहला डाइन-इन थिएटर लॉन्च किया है. इस कॉन्सेप्ट के तहत दर्शक थिएटर में ही बैठकर पिज्जा, बर्गर, स्टीम्ड फूड, सैंडविच, हॉटडॉग, लोकल डिशेज जैसे कई ऑप्शन में से ऑर्डर कर सकते हैं.

ख़बरें फटाफट

अब मूवी के साथ सीट पर ही मिलेगा खाना, लॉन्च हुआ देश का पहला Dine-In Cinemaबड़े पर्दे पर फिल्म, टेबल पर खाना (फोटो- x@sri50)

बेंगलुरु. क्या आपके साथ ऐसा हुआ है कि कभी मूवी देखते हुए आपको जोर से भूख लगी हो तो आपको सिनेमाघर छोड़कर जाना पड़ा हो. ऐसे में आपका मजा किरकिरा हो जाता है. लेकिन अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. अब सिनेमाघर में अब सिर्फ फिल्म नहीं, बल्कि पूरा डाइनिंग एक्सपीरियंस भी मिलेगा. PVR INOX ने बेंगलुरु के M5 ECity Mall में देश का पहला ‘Dine-In Cinema’ शुरू किया है. बता दें कि भारत में डाइन-इन थिएटर पहली बार खुल रहा है लेकिन यूएस और यूके में ये फॉर्मेट काफी पहले से शुरू है.

यह कॉन्सेप्ट दर्शकों को थिएटर की सीट पर बैठकर ही शेफ द्वारा तैयार स्वादिष्ट खाना एंजॉय करने की सुविधा देता है वो भी बिना ऑडिटोरियम से बाहर निकले या मूवी टिकट खरीदे बिना. PVR INOX के मुताबिक, यह एक पहला लाइफस्टाइल सिनेमा अनुभव है जहां “ब्लॉकबस्टर फिल्मों के साथ डाइनिंग का मजा मिलेगा. इस कॉन्सेप्ट के तहत दर्शक थिएटर में ही बैठकर पिज्जा, बर्गर, स्टीम्ड फूड, सैंडविच, हॉटडॉग, लोकल डिशेज जैसे कई ऑप्शन में से ऑर्डर कर सकते हैं.

क्या-क्या मिलेगा मेनू मेंन्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सिनेमाघर में कई थीम-बेस्ड डाइनिंग जोन्स Crosta, Cine Café, Dine-In, Steamestry, Wokstar, In-Between, Frytopia, Dogfather और Local Street बनाए गए हैं. जहां हर ब्रांड अलग तरह के खाने का अनुभव देगा.

क्या है खास टेक्नोलॉजीM5 ECity Mall का यह नया मल्टीप्लेक्स Dolby Atmos, DTS:X, Dolby 7.1 surround sound और 4K Laser projection जैसी मॉडर्न टेक्नोलॉजी से लैस है. ‘Big Pix Auditorium’ में लगा RealD 3D इंटीग्रेटेड 4K Laser System शानदार विजुअल्स और प्रीमियम मूवी अनुभव देता है.

कंपनी ने क्या कहाPVR INOX के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय बिजली ने कहा, ”हम चाहते हैं कि दर्शक सिनेमा को एक नई तरह से महसूस करें जहां फिल्म, टेक्नोलॉजी और फूड का मेल एक ही जगह पर हो.”

विनय कुमार झा

प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 8 सालों से Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 4 सालों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. मीडिया में करीब डेढ़ दशक का अनुभव रखते हैं. बिजन…और पढ़ें

प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 8 सालों से Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 4 सालों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. मीडिया में करीब डेढ़ दशक का अनुभव रखते हैं. बिजन… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

October 12, 2025, 00:48 IST

homebusiness

अब मूवी के साथ सीट पर ही मिलेगा खाना, लॉन्च हुआ देश का पहला Dine-In Cinema

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj