how to clean earbuds at home avoid these mistakes to get clear audio sound 8 Tips- बढ़ता जा रहा है Earbuds का ट्रेंड, लगाते हैं सब मगर नहीं करते ये काम, फिर आ जाती है खराबी

ईयरबड्स रोज़ इस्तेमाल होने की वजह से जल्दी गंदे हो जाते हैं. इसमें धूल, पसीना और कान का मैल जम जाता है. अगर इन्हें साफ नहीं करेंगे तो आवाज़ कम हो सकती है और बैक्टीरिया भी बढ़ सकते हैं. यहां 8 आसान और सुरक्षित तरीके बताए जा रहे हैं जिससे आप अपने ईयरबड्स को साफ कर सकते हैं.
मुलायम कपड़े से पोछें- ईयरबड्स के बाहर के हिस्से को सूखे, साफ और मुलायम कपड़े से धीरे-धीरे पोछें. यह धूल और तेल को हटा देता है. ध्यान रहे कि कागज के टिश्यू का इस्तेमाल न करें, क्योंकि इससे फाइबर चिपक सकते हैं.
ईयर टिप्स को अलग करके साफ करें- अगर आपके ईयरबड्स की सिलिकॉन टिप्स हटाई जा सकती हैं, तो उन्हें अलग करें. इन्हें गुनगुने पानी और हल्के साबुन में धोकर अच्छी तरह से सुखा लें. टिप्स पूरी तरह सूखने के बाद ही वापस लगाएं.
कान के मैल को धीरे-धीरे हटाएं- ईयरबड्स की छोटी जाली या दरारों में जमा कान का मैल साफ करने के लिए नरम ब्रश या कॉटन स्वाब का इस्तेमाल करें. जोर से न रगड़ें, नहीं तो जाली या स्पीकर खराब हो सकता है.
अल्कोहल वाले क्लीनर- थोड़ा 70% अल्कोहल वाले क्लीनर कॉटन स्वाब या कपड़े पर लगाकर ईयरबड्स के बाहरी हिस्से और जाली को हल्के से पोछें. इससे बैक्टीरिया खत्म होंगे. ध्यान रहे कि अल्कोहल सीधे ईयरबड्स पर न डालें.
कंप्रेस्ड एयर से मुश्किल जगहों को साफ करें- अगर कोई धूल या मैल जाली में फंस गया है, तो कंप्रेस्ड एयर की छोटी-छोटी बर्स्ट से उसे बाहर निकालें. इसे सीधे स्पीकर पर बहुत जोर से न करें.
वायर या चार्जिंग पोर्ट को साफ रखें- ईयरबड्स के वायर या चार्जिंग पोर्ट में धूल और गंदगी जमा हो जाती है. इसे सूखे ब्रश या टूथपिक से धीरे-धीरे साफ करें.ध्यान दें कि पोर्ट में पानी या अल्कोहल न जाए.
केस को भी समय-समय पर साफ करें- ईयरबड्स का केस भी गंदगी और बैक्टीरिया का घर बन सकता है. इसे सूखे कपड़े से पोछें और जरूरत हो तो हल्के साबुन और पानी से साफ करें. केस पूरी तरह सूखने के बाद ही ईयरबड्स रखें.
सही तरीके से स्टोर करें- ईयरबड्स को कंडीशन वाले केस में ही रखें, ताकि धूल और गिरने से बचा रहे. गंदे पॉकेट या बैग में सीधे रखने से बचना चाहिए.