Gardening Tips : घर के सूखते पौधों को दें नई जान, छाछ से पत्तियों को बनाएं हरा-भरा और ताजा !

Last Updated:October 11, 2025, 21:44 IST
Gardening Tips : अगर आपके घर के पौधे मुरझा रहे हैं या पत्तियां पीली पड़ रही हैं तो परेशान न हों. रसोई की साधारण छाछ पौधों के लिए टॉनिक का काम करती है. यह मिट्टी की उर्वरता बढ़ाकर जड़ों को मजबूत बनाती है, फंगस और कीटों से बचाती है और पौधों को नई ऊर्जा और चमकदार हरियाली देती है.
भीलवाड़ा : घर के आंगन या बालकनी में रखे पौधे अगर मुरझाने लगे हैं या उनकी पत्तियां पीली पड़ रही हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं. आपकी रसोई में मौजूद एक साधारण चीज छाछ है. इन्हें फिर से हरा-भरा कर सकती है. छाछ में ऐसे प्राकृतिक तत्व होते हैं, जो पौधों के लिए टॉनिक का काम करते हैं और मिट्टी की उर्वरता को बढ़ाते हैं.
छाछ में मौजूद लैक्टिक एसिड, कैल्शियम और फॉस्फोरस पौधों की जड़ों को मजबूती देते हैं. यह मिट्टी में मौजूद लाभकारी जीवाणुओं की वृद्धि को प्रोत्साहित करते हैं, जिससे पौधे तेजी से बढ़ते हैं. इसके साथ ही, यह मिट्टी के पीएच स्तर को संतुलित रखती है और पौधों को पोषण देती है.
सिर्फ एक गिलास छाछ को एक लीटर पानी में मिलाकर सप्ताह में एक बार पौधों की जड़ों में डालना चाहिए. ऐसा करने से पौधों में नई ऊर्जा आती है और पत्तियों की हरियाली बढ़ जाती है. यह तरीका न केवल प्राकृतिक है बल्कि किसी भी रासायनिक खाद की तुलना में सुरक्षित और सस्ता भी है.
छाछ का उपयोग पौधों में होने वाले फंगस और कीट संक्रमण को रोकने में भी मदद करता है. जब इसे मिट्टी में डाला जाता है, तो यह हानिकारक कीटों को दूर रखता है और जड़ों को सड़ने से बचाता है. कई बागवानी प्रेमियों का कहना है कि छाछ डालने से पौधों की पत्तियां अधिक चमकदार और मोटी हो जाती हैं.
यह घरेलू नुस्खा तुलसी, गुलाब, मनी प्लांट और सब्जियों के पौधों के लिए खासतौर पर उपयोगी है. इन पौधों को नियमित रूप से छाछ-पानी का घोल देने से उनकी ग्रोथ में तेजी आती है और वे लंबे समय तक ताजगी बनाए रखते हैं.
पहले जहां पौधे सूखने लगे थे, वहीं छाछ डालने के कुछ ही दिनों में उनमें नई कलियां निकलने लगीं. इससे यह साबित होता है कि छाछ न केवल पौधों की सेहत सुधारती है बल्कि मिट्टी को भी उपजाऊ बनाती है.
पहले जहां पौधे सूखने लगे थे, वहीं छाछ डालने के कुछ ही दिनों में उनमें नई कलियां निकलने लगीं. इससे यह साबित होता है कि छाछ न केवल पौधों की सेहत सुधारती है बल्कि मिट्टी को भी उपजाऊ बनाती है.
First Published :
October 11, 2025, 21:44 IST
homeagriculture
छाछ की एक गिलास पौधों में फूंक देगा जान, खिल उठेंगें मुरझा रहें पौधे