Diwali Flight Ticket Price Hike in Jodhpur Airport 2025

Last Updated:October 11, 2025, 19:38 IST
Jodhpur News: दिवाली और छठ पूजा से पहले जोधपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट टिकटों में 40–60% की बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली, मुंबई, और बेंगलुरु रूट पर किराये ₹9,000 से ₹12,000 रुपये तक पहुंच गए हैं. एयरलाइंस ने डिस्काउंट सीटें घटा दी हैं, जिससे यात्रियों को महंगे किराये चुकाने पड़ रहे हैं.
ख़बरें फटाफट
दिवाली से पहले हवाई किरायों की ऊंची उड़ान: जोधपुर से फ्लाइट टिकटों में 60% तक की बढ़ोतरी.
जोधपुर. दिवाली और छठ पूजा जैसे प्रमुख त्यौहारों से पहले जोधपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ ने फ्लाइट किरायों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है. 10 से 25 अक्टूबर के बीच हवाई किरायों में 40 से 60 प्रतिशत तक की वृद्धि दर्ज की गई है. सामान्य दिनों में जो टिकट ₹3,800 से ₹4,500 रुपये में मिल जाते थे, अब वही ₹6,800 से ₹9,200 रुपये तक पहुंच गए हैं.
जोधपुर से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और पुणे जैसे रूटों पर किराये में सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिला है.
दिल्ली का किराया जो पहले ₹4,000 के आसपास था, अब ₹9,000 तक जा पहुंचा है.
वहीं बेंगलुरु के लिए टिकट ₹7,000 से बढ़कर ₹12,000 तक पहुंच गए हैं.
यह उछाल सीधे तौर पर उन यात्रियों की जेब पर असर डाल रहा है जो त्योहारों में घर लौटना चाहते हैं.
एयरलाइंस ने घटाया डिस्काउंट कोटा
स्थानीय ट्रैवल एजेंट्स का कहना है कि एयरलाइंस कंपनियां त्योहारों के दौरान अपने डिस्काउंट सीट कोटा को घटा देती हैं. डायनामिक प्राइसिंग सिस्टम के चलते जैसे-जैसे डिमांड बढ़ती है, टिकट दरें भी तेजी से बढ़ जाती हैं. एजेंट्स के अनुसार इस बार एयरलाइंस ने पहले से ही लो-फेयर टिकटों की संख्या सीमित रखी, जिससे देर से बुकिंग करने वालों को महंगे टिकट खरीदने पड़ रहे हैं. घर लौटने वाले यात्रियों की बढ़ी परेशानी
दिवाली पर अपने परिवार के साथ त्योहार मनाने की चाहत रखने वाले लोगों को इस बार कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली में नौकरी करने वाले जोधपुर निवासी रंजन बताते हैं, “हर साल दिवाली पर घर आता हूं, लेकिन इस बार टिकट रेट देखकर बुकिंग ही नहीं की.” कई यात्री अब ट्रेन या बस के कॉम्बिनेशन रूट का सहारा ले रहे हैं.
एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ और अनिश्चिततासूत्रों के अनुसार, बीते एक सप्ताह में जोधपुर एयरपोर्ट से यात्रियों की संख्या में लगभग 25% की वृद्धि हुई है. एयरलाइंस ने कुछ अतिरिक्त उड़ानें शुरू करने का प्रस्ताव दिया है, लेकिन ऊंचे किरायों के चलते बुकिंग को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है.
रेलवे ने दिवाली और छठ पर्व के मद्देनजर कुछ विशेष ट्रेनों की घोषणा की है, जिससे यात्रियों को आंशिक राहत की उम्मीद है. त्योहारों की उमंग के बीच हवाई किरायों की यह “ऊंची उड़ान” आम लोगों की चिंता बढ़ा रही है.
Location :
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
First Published :
October 11, 2025, 19:38 IST
homerajasthan
दिवाली से पहले उड़ानें हुईं महंगी, जोधपुर से फ्लाइट टिकटों में 60% तक बढ़े