Jodhpur Grandmother-Granddaughter Yoga Duo Wins Hearts

Last Updated:October 11, 2025, 15:45 IST
Jodhpur News: जोधपुर की दादी–पोती जोड़ी परिणीति और उनकी दादी आज रात इंडिया गॉट टैलेंट के मंच पर योग से दर्शकों का दिल जीतेंगी. गांव से राष्ट्रीय मंच तक उनका सफर प्रेरणादायक है और उन्होंने योग को अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने का सपना देखा है.
ख़बरें फटाफट
जोधपुर. आज रात India’s Got Talent के मंच पर फिर एक बार जोधपुर की मिट्टी की खुशबू बिखरेगी. “गांव की दादी और गांव की पोती” के नाम से मशहूर 11 साल की परिणीति विश्नोई और उनकी दादी अपनी योग प्रस्तुति से पूरे देश को मंत्रमुग्ध करने जा रही हैं.राजस्थान के जोधपुर के छोटे से गांव से निकलकर राष्ट्रीय मंच तक पहुँची परिणीति आज लाखों लोगों के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं. परिणीति और उनकी दादी ने मंच पर योग के कठिन आसनों के साथ गांव की परंपरा और संस्कृति को जोड़ते हुए नई पहचान बनाई है.
उनकी प्रस्तुतियाँ सोशल मीडिया पर लगातार वायरल होती रही हैं. कुछ समय पहले वे क्रिकेट दिग्गज सचिन तेंदुलकर और गायक मीका सिंह से भी मिल चुकी हैं, जिन्होंने उनकी लगन और मेहनत की सराहना की.
योग को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने का सपनाबाबा रामदेव से योग सीख चुकी परिणीति बताती हैं कि उनका सपना है योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाना. उनका कहना है, “गांव की गलियों से निकली हर बच्ची में प्रतिभा और योग के प्रति जुनून होता है.” परिणीति अपने गांव और आसपास के लोगों को भी योग के प्रति जागरूक करती हैं और स्वास्थ्य संदेश देती हैं.
दादी के संस्कारों ने गढ़ा योग का जुनूनगांव की साधारण जिंदगी से निकलकर टीवी के बड़े मंच तक पहुँचना आसान नहीं था. अक्सर बिना मैट और बिना सुविधाओं के, उन्होंने खुले आकाश के नीचे मिट्टी पर योग का अभ्यास किया. उनकी दादी ने उन्हें सिर्फ योग ही नहीं सिखाया, बल्कि जीवन के संस्कार और अनुशासन भी दिए. यही वजह है कि उनकी हर मुद्रा में मेहनत, अनुशासन और भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई देती है.
आज फिर चमकेगी जोधपुर की योग जोड़ी
आज रात 9:30 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले एपिसोड में जोधपुर की “गांव की योग जोड़ी” एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने वाली है. यह सफर यह साबित करता है कि अगर जज़्बा सच्चा हो तो गांव की गलियों से भी सफलता की नई कहानी लिखी जा सकती है.
Location :
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
First Published :
October 11, 2025, 15:45 IST
homerajasthan
गांव की गलियों से टीवी के बड़े मंच तक! दादी–पोती योग जोड़ी ने किया कमाल