Entertainment
अक्षरा सिंह ने पवन सिंह के सामने मटकाई कमर, झूमकर किया बवाल डांस, कहा- करा ना मरद वाला रोल

नई दिल्ली. पवन सिंह और अक्षरा सिंह भोजपुरी सिनेमा के टॉप सितारों में से एक हैं. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. उनके गाने भी सुपरहिट रहे हैं. इन दिनों पवन सिंह और अक्षरा सिंह का गाना ‘करा ना मरद वाला रोल’ धमाल मचा रहा है. इस गाने में दोनों को रोमांस करते हुए देखा जा सकता है. इस गाने को प्रियंका सिंह ने गाया है और म्यूजिक छोटे बाबा ने दिया है. वैसे पवन और अक्षरा का यह गाना पुराना है, लेकिन आज भी इसकी पॉपुलैरिटी आज भी बरकरार है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
अक्षरा सिंह ने पवन सिंह के सामने मटकाई कमर, कहा- करा ना मरद वाला रोल