National

Breaking News Live Updates: अफगानिस्तान-पाकिस्तान में छिड़ी लड़ाई, अफगान विदेश मंत्री ने रद्द किया ताजमहल दौरा

अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मौलवी आमिर खान मुत्तकी का आज ताजमहल का प्रस्तावित दौरा रद्द कर दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच झड़प को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.

बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. पार्टी ने जम्मू-कश्मीर से ग़ुलाम मोहम्मद मीर, सतपाल शर्मा और राकेश महाजन को उम्मीदवार बनाया है.

उधर पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक मेडिकल छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना ने पूरे इलाके को हिला दिया है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और यह जांच की जा रही है कि क्या घटना में और भी कोई शामिल था.

October 12, 2025 11:13 IST

अफगानिस्तान के विदेश मंत्री का ताजमहल दौरा रद्द

अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मौलवी आमिर खान मुत्तकी का आज ताजमहल का प्रस्तावित दौरा रद्द कर दिया गया है. मुत्तकी आज आगरा में ही रहेंगे और दिन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किए जाने की संभावना है.

मुत्तकी का कार्यक्रम पहले आगरा के शिल्पग्राम पहुंचकर ताजमहल का भ्रमण करने और फिर देवबंद लौटने का था, लेकिन अब उनके कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच झड़प को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.

October 12, 2025 10:34 IST

महाराष्ट्र में नकली नोट फैक्ट्री पर छापा, 1 करोड़ के जाली नोट बरामद, 5 गिरफ्तार

महाराष्ट्र के सांगली जिले में पुलिस ने नकली नोट बनाने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने करीब 1 करोड़ रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं. इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक पुलिस कांस्टेबल भी शामिल है.

जानकारी के मुताबिक, यह गैंग 500 और 200 रुपये के नकली नोट तैयार कर रहा था. फैक्ट्री में हाईटेक प्रिंटिंग मशीनें, स्कैनर और कागज का बड़ा स्टॉक भी मिला है. शुरुआती जांच में पता चला है कि त्योहारों के मौसम में इन नकली नोटों को मुंबई और आसपास के बाजारों में सप्लाई करने की योजना थी.

October 12, 2025 10:24 IST

पीएम मोदी राजमाता विजयाराजे सिंधिया को किया नमन, कहा- आत्मनिर्भर भारत से होगा पूरा उनका सपना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जयंती पर उन्हें नमन किया. पीएम मोदी ने कहा कि राजमाता ने जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उनके योगदान को याद करते हुए प्रधानमंत्री ने उनके विचारों और आदर्शों को प्रेरणास्रोत बताया.

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जयंती पर कोटि-कोटि नमन. समाज सेवा के उनके प्रयासों को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा. उन्होंने जनसंघ और भाजपा को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. विजयाराजे सिंधिया जी हमारी सांस्कृतिक जड़ों के प्रति गहरी आस्था रखती थीं और उन्हें संरक्षित करने के साथ-साथ उन्हें लोकप्रिय बनाने के लिए भी सदैव कार्यरत रहीं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 मिनट 19 सेकंड का एक वीडियो पोस्ट किया. संदेश में पीएम मोदी ने कहा कि पिछली शताब्दी में भारत को दिशा देने वाले कुछ चुनिंदा व्यक्तित्वों में राजमाता विजयाराजे सिंधिया शामिल थीं. उन्होंने कहा कि राजमाता जी केवल एक वात्सल्य मूर्ति ही नहीं थीं, बल्कि एक निर्णायक नेता और कुशल प्रशासक भी थीं. उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर आजादी के बाद के दशकों तक कई महत्वपूर्ण पड़ावों को देखा और अपना पूरा जीवन जनसेवा में समर्पित कर दिया.

October 12, 2025 09:56 IST

बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव के लिए जारी की लिस्ट, जम्मू से इन तीनों को दिया टिकट

बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर से राज्यसभा चुनाव के लिए ग़ुलाम मोहम्मद मीर, सतपाल शर्मा और राकेश महाजन को अपना उम्मीदवार बनाया है.

October 12, 2025 09:51 IST

गुरुग्राम में एनकाउंटर, बंबीहा गैंग के दो शार्प शूटर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सेक्टर-39 और सेक्टर-40 की क्राइम ब्रांच की टीम ने एक मुठभेड़ के बाद कुख्यात बंबीहा गैंग के दो शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया है. यह एनकाउंटर गुरुग्राम के मैदावास गांव के पास हुआ. पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि बंबीहा गैंग के दो बदमाश इलाके में छिपे हुए हैं और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच की टीमें सक्रिय हो गईं और इलाके की घेराबंदी कर दी.

जैसे ही पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की, उन्होंने सरेंडर करने से इनकार कर दिया और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. खुद को बचाने और जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने भी फायरिंग की, जिसमें दोनों बदमाश घायल हो गए. पुलिस की गोली एक बदमाश के पैर में और दूसरे के कंधे पर लगी. घायल बदमाशों को तुरंत कस्टडी में लेकर गुरुग्राम के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

October 12, 2025 09:08 IST

दोषियों को सख्त सजा दे ममता बनर्जी सरकार… मेडिकल छात्रा से गैंगरेप पर ओडिशा के सीएम

मेडिकल छात्रा से गैंगरेप की इस घटना पर ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कड़ी निंदा की है. मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि ‘दुर्गापुर, पश्चिम बंगाल में एक ओडिया छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की दुर्भाग्यपूर्ण घटना अत्यंत निंदनीय और पीड़ादायक है. यह खबर सुनकर मैं गहराई से स्तब्ध हूं.’ उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से अपील की कि इस संवेदनशील मामले में दोषियों के खिलाफ कानून के अनुसार सख्त और उदाहरण प्रस्तुत करने वाली कार्रवाई की जाए.

मुख्यमंत्री माझी ने पीड़िता के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की और कहा कि उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे पश्चिम बंगाल सरकार से संपर्क करें और आवश्यक कदम उठाएं. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि ओडिशा सरकार की ओर से पीड़िता और उसके परिवार को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी.

October 12, 2025 08:47 IST

मेडिकल छात्रा से गैंगरेप केस में 3 आरोपी गिरफ्तार

ओडिशा की रहने वाली दूसरी वर्ष की एमबीबीएस छात्रा से निजी मेडिकल कॉलेज के पास गैंगरेप के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म और साझा आपराधिक मंशा के तहत कार्रवाई करने से जुड़ी धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

सूत्रों के अनुसार, यह घटना शुक्रवार रात की है जब पीड़िता अपने एक परिचित के साथ कॉलेज के बाहर गई थी. इसी दौरान कुछ युवकों ने उन्हें रोका और फिर छात्रा को पास के एक सुनसान इलाके में खींच ले गए, जहां उसके साथ गैंगरेप किया गया.

पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया गया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और यह जांच की जा रही है कि क्या घटना में और भी कोई शामिल था.

October 12, 2025 08:35 IST

दुर्गापुर में मेडिकल छात्रा से गैंगरेप पर बवाल, NCW की टीम पहुंची

दुर्गापुर के शोवापुर इलाके में स्थित एक निजी मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाली ओडिशा की रहने वाली छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात छात्रा अपने एक परिचित के साथ कॉलेज के बाहर गई थी, तभी कुछ युवकों ने उन्हें घेर लिया. आरोप है कि वे छात्रा को पास के जंगल में खींच ले गए और वहां उसके साथ गैंगरेप किया.

पीड़िता का बयान पुलिस ने दर्ज कर लिया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं. छात्रा के एक दोस्त से भी पूछताछ की जा रही है.

इसी बीच राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की एक टीम शनिवार को दुर्गापुर पहुंची और पीड़िता से मुलाकात की. टीम ने स्थानीय पुलिस और प्रशासन से इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की है. इस घटना ने न सिर्फ राज्य में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं बल्कि मेडिकल छात्रों की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर चिंताएं बढ़ा दी हैं.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj