अभिषेक बच्चन को पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड, अहमदाबाद में जश्न

Last Updated:October 12, 2025, 17:20 IST
बीती रात शनिवार यानी 11 अक्टूबर 2025 को अहमदाबाद, गुजरात में हुए 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के दौरान अभिषेक बच्चन ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता. ये उनके करियर का पहला बेस्ट एक्टर फिल्मफेयर अवॉर्ड है. इस अवॉर्ड को पाने के अलावा उन्होंने धमाकेदार परफॉर्मेसं भी दी.
ख़बरें फटाफट
नई दिल्ली. हाल ही में अभिषेक बच्चन को पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला है. उस दौरान का एक वीडियो इस वक्त काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पूरा बच्चन परिवार उन्हें शुभकामनाएं देता नजर आ रहा है. लेकिन इस खास पल के दौरान अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय कहीं उनके साथ नजर नहीं आए.
अभिषेक बच्चन बीते 25 सालों से इंडस्ट्री में अपनी जड़े जमाए हुए हैं. अपने अब तक के करियर में उन्होंने कई धांसू फिल्मों में काम किया है. कई बार उन्होंने अपने काम के लिए लोगों से खूब ताने भी सुने हैं. अब आखिरकार एक्टर ने अपनी लाइफ का पहला फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
अभिषेक के लिए बना खास दिन
11 अक्टूबर 2025 को अहमदाबाद, गुजरात में हुए 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. उनमें से एक वीडियो अभिषेक बच्चन का भी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह अपना नाम अनाउंस होते ही अपनी मां जया बच्चन, बहन श्वेता बच्चन और भांजी नव्या नवेली को गले से लगा लेते हैं. कार्तिक आर्यन की खुशी भी अभिषेक को लेकर साफ नजर नजर आ रही थीं. उन्होंने गले लगाकर जूनियर बिग बी को बधाई दी. लेकिन इस खास दिन पर उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन, बेटी आराध्या बच्चन और पिता अमिताभ बच्चन मौजूद नहीं थे.
View this post on Instagram