12th Class Girl Found Hanging in Kota Hotel Room, Murder or Suicide? Police Investigates

Last Updated:October 12, 2025, 18:53 IST
Kota News: कोटा के नयापुरा क्षेत्र के होटल में 12वीं की छात्रा का शव फंदे से लटकता मिला. परिजनों ने हत्या और दुष्कर्म की आशंका जताते हुए शव लेने से इनकार कर दिया. मुआवजा और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मोर्चरी और थाने के बाहर प्रदर्शन जारी है. CCTV बंद मिलने से मामला रहस्यमय हो गया है, और पुलिस जांच में जुटी है.
ख़बरें फटाफट
कोटा. शहर के नयापुरा थाना क्षेत्र में स्थित एक होटल के कमरे में 12वीं कक्षा की छात्रा का शव फंदे से लटका मिलने से सनसनी फैल गई है. मृतका की पहचान बारां जिले के केलवाड़ा निवासी 18 वर्षीय प्रीति के रूप में हुई है. नयापुरा थाना पुलिस ने शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, प्रीति नयापुरा क्षेत्र के एक होटल में अकेले ठहरी हुई थी. जब होटल स्टाफ ने चेकआउट के समय दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. इस पर होटल प्रबंधन ने रोशनदान से झांककर देखा तो छात्रा का शव पंखे से लटकता मिला. तत्काल पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
पिता की 8 महीने पहले मौत, अब बेटी की संदिग्ध मौत
मृतका के चाचा रामराज उर्फ रवि ने बताया कि प्रीति शनिवार को स्कूल जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन कोटा कैसे पहुंची, यह रहस्य बना हुआ है. उन्होंने बताया कि प्रीति के पिता की 8 महीने पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी. चाचा ने आरोप लगाया कि होटल के CCTV कैमरे बंद थे और कमरे में ₹400 किसने जमा कराए, यह भी स्पष्ट नहीं है. यह बातें हत्या की आशंका को गहरा कर रही हैं.
परिजनों का प्रदर्शन और आक्रोशघटना के बाद प्रीति के परिजनों ने मोर्चरी के बाहर जबरदस्त नारेबाजी की और शव लेने से साफ इनकार कर दिया. उन्होंने यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या और दुष्कर्म का मामला बताते हुए निष्पक्ष जांच, मुआवजा और आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की. आक्रोशित परिजनों ने नयापुरा थाने के बाहर धरना देने की भी चेतावनी दी है.
पुलिस जांच जारीनयापुरा थाना पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है. फॉरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल की जांच की जा रही है और होटल स्टाफ से भी लगातार पूछताछ जारी है. पुलिस ने कहा कि “जांच में हर एंगल से पड़ताल की जा रही है, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट व फॉरेंसिक साक्ष्यों के आधार पर ही सच्चाई जल्द सामने आएगी.”
Location :
Kota,Kota,Rajasthan
First Published :
October 12, 2025, 18:50 IST
आत्महत्या या साजिश? कोटा में छात्रा की संदिग्ध मौत से मचा बवाल!