Kuchaman Merchant Murder Threat Case: Virendra Charan Named

Last Updated:October 12, 2025, 19:41 IST
Kuchaman News: कुचामन में व्यापारी की हत्या के बाद शराब ठेकेदार को वाट्सएप्प कॉल के जरिए धमकी मिली. आरोपी ने खुद को विरेन्द्र चारण बताया और अंजाम भुगतने की चेतावनी दी. पीड़ित ने चितावा थाना में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस तकनीकी जांच में जुटी है, लेकिन गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है.
ख़बरें फटाफट
कुचामन में व्यापारी हत्या के बाद धमकी
डीडवाना-कुचामन. हाल ही में डीडवाना और कुचामन क्षेत्र में हुई एक गंभीर घटना ने स्थानीय प्रशासन और जनता में सुरक्षा की चिंता पैदा कर दी है. जानकारी के अनुसार, कुचामन के एक व्यापारी की हत्या के बाद, क्षेत्र के एक शराब ठेकेदार को धमकी भरे फोन कॉल किए गए. धमकी देने वाले ने अपने आप को विरेन्द्र चारण बताया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है.
पीड़ित शराब ठेकेदार ने पुलिस को बताया कि उसे देर रात वाट्सएप्प कॉल आया. धमकी देने वाले ने ठेकेदार से कहा कि यदि उसने अपने बच्चों के खर्च और पानी की व्यवस्था नहीं की तो अंजाम बुरा होगा. इस तरह की गंभीर धमकी मिलने से भयभीत ठेकेदार ने तुरंत चितावा थाना में शिकायत दर्ज करवाई.
पुलिस की तकनीकी कार्यवाहीमामले की गंभीरता को देखते हुए चितावा थानाधिकारी तेजाराम ने बताया कि पुलिस ने तुरंत मामले की जांच में जुट गई है. उन्होंने कहा कि फोन कॉल का तकनीकी तरीके से पता लगाया जा रहा है और आरोपी की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं. धमकी देने वाले के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
स्थानीय जनता में चिंता और भयव्यापारी की हत्या के बाद शराब ठेकेदार को धमकी मिलने की इस घटना ने इलाके में सुरक्षा की चिंता और भी बढ़ा दी है. स्थानीय व्यापारी वर्ग और ठेकेदारों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर असंतोष और भय व्याप्त है. स्थानीय लोग पुलिस से मांग कर रहे हैं कि अपराधियों पर लगाम लगाई जाए. पुलिस ने इलाके में निगरानी बढ़ाने और सुरक्षा उपायों को सख्त करने की बात कही है.
आगे की कार्रवाईपुलिस लगातार तकनीकी और गहन जांच कर रही है ताकि आरोपी विरेन्द्र चारण या धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान की जा सके. हालांकि, अब तक किसी गिरफ्तारी की सूचना नहीं मिली है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही धमकी देने वाले को पकड़ा जाएगा.
Location :
Nagaur,Nagaur,Rajasthan
First Published :
October 12, 2025, 19:41 IST
व्यापारी की हत्या के बाद शराब ठेकेदार को मिली फिरौती की धमकी, पुलिस अलर्ट



