Health

If you are interested in getting a tattoo, then be sure to know these things, lest your skin gets damaged. – Uttar Pradesh News

Last Updated:October 12, 2025, 23:37 IST

Tattoo Health Issues: टैटू आज एक फैशन ट्रेंड बन चुका है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह आपकी त्वचा और सेहत के लिए खतरनाक भी हो सकता है? गॉदने की पारंपरिक परंपरा अब स्टाइल स्टेटमेंट बन चुकी है, मगर इसके साथ कई जोखिम भी जुड़े हैं. इस खबर में जानिए टैटू बनवाने से पहले किन जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए, क्या कहते हैं त्वचा विशेषज्ञ, और किन लोगों को टैटू बनवाने से बचना चाहिए.

Tattoo Health Issues: आज के दौर में टैटू बनवाना एक फैशन ट्रेंड बन चुका है. पहले जहां इसे ‘गोदना’ कहा जाता था और यह ग्रामीण परंपराओं का हिस्सा माना जाता था, वहीं अब युवा पीढ़ी के लिए यह स्टाइल और पर्सनैलिटी एक्सप्रेशन का प्रतीक बन गया है. शहरों से लेकर गांवों तक टैटू का क्रेज तेजी से बढ़ा है, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि टैटू बनवाना जितना आकर्षक दिखता है, उतना ही यह स्वास्थ्य के लिए खतरनाक भी हो सकता है.

इन बातों का रखें विशेष ध्यान
विशेषज्ञों के अनुसार, टैटू बनवाते समय स्याही (इंक) को त्वचा की अंदरूनी परत में इंजेक्ट किया जाता है. इस स्याही में कई बार ऐसे रासायनिक तत्व होते हैं जो एलर्जी, संक्रमण या अन्य त्वचा संबंधी रोगों का कारण बन सकते हैं. यदि इस्तेमाल की जाने वाली सुई या उपकरण ठीक से स्टरलाइज्ड (कीटाणुरहित) नहीं हैं, तो इससे हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी और एचआईवी जैसे गंभीर संक्रमण का खतरा भी हो सकता है.

टैटू बनवाने से पहले क्या सावधानियां बरतें?त्वचा रोग विशेषज्ञों का कहना है कि टैटू बनवाने से पहले इन बातों का ध्यान रखें:– हमेशा प्रमाणित और स्वच्छ टैटू स्टूडियो का चयन करें.– टैटू आर्टिस्ट के पास लाइसेंस और अनुभव होना चाहिए.– डिस्पोजेबल (एक बार इस्तेमाल वाली) सुई का ही प्रयोग हो.– टैटू बनवाने के बाद साफ-सफाई और मॉइस्चराइजिंग का ध्यान रखें.

अगर किसी प्रकार की जलन, सूजन या पस हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

डॉक्टर की सलाहकई बार टैटू के कारण स्किन एलर्जी, रैशेज, बुखार, सूजन या घाव में पस जैसी समस्याएं हो जाती हैं. ऐसे में घरेलू उपायों से इलाज करने के बजाय त्वचा विशेषज्ञ से तुरंत सलाह लें.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. शक्ति बसु के अनुसार, टैटू बनवाने से पहले स्किन एलर्जी टेस्ट अवश्य कराना चाहिए. गर्भवती महिलाएं, डायबिटीज से पीड़ित लोग या किसी संक्रमण से ग्रसित व्यक्ति को टैटू बनवाने से बचना चाहिए. फैशन के साथ स्वास्थ्य भी उतना ही जरूरी है. टैटू बनवाने से पहले सही जानकारी, सावधानी और उचित स्थान का चयन ही आपकी सुरक्षा की सबसे बड़ी गारंटी है.

राहुल गोयल

राहुल गोयल सीनियर पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. साल 2011 में पत्रकारिता का सफर शुरू किया. नवभारत टाइम्स, वॉयस ऑफ लखनऊ, दैनिक भास्कर, पत्रिका जैसे संस्‍थानों में काम करने का अनुभव. सा…और पढ़ें

राहुल गोयल सीनियर पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. साल 2011 में पत्रकारिता का सफर शुरू किया. नवभारत टाइम्स, वॉयस ऑफ लखनऊ, दैनिक भास्कर, पत्रिका जैसे संस्‍थानों में काम करने का अनुभव. सा… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :

Kannauj,Uttar Pradesh

First Published :

October 12, 2025, 23:37 IST

homelifestyle

टैटू बनवाने से पहले ये बातें जान लें, वरना पछताना पड़ेगा!

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj