Diwali Stocks : मुहूर्त ट्रेडिंग में इन शेयरों पर लगाएं दांव, खूब होगी मां लक्ष्की की कृपा

नई दिल्ली. दिवाली पर नए निवेश की शुरुआत करना भारत में शुभ माना जाता है. यही वजह है कि दिवाली पर वैसे तो बाजार बंद रहता है लेकिन, एक घंटे का स्पेशल मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन होता है. इस दिवाली अगर आप भी कमाई वाले शेयर खरीदना चाहते हैं तो आपको ब्रोकरेज हाउस जियोजि इन्वेस्टमेंट्स की मुहूर्त ट्रेडिंग स्टॉक्स की लिस्ट पर नजर जरूर मारनी चाहिए. ब्रोकरेज ने12 ऐसे शेयर चुने हैं, जिन्हें “मुहूर्त ट्रेडिंग” के लिए सबसे बेहतर माना गया है.
भारत का सबसे बड़ा बैंक यानी भारतीय स्टेट बैंक जियोजित की मुहूर्त ट्रेडिंग स्टॉक्स की लिस्ट में सबसे ऊपर है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक अपने ब्रांच नेटवर्क की दक्षता बढ़ाने और फीस इनकम के जरिए मुनाफा बढ़ाने की तैयारी में है. SBI रिटेल, एग्रीकल्चर और MSME सेक्टर में अपना दबदबा और मजबूत कर रहा है. मजबूत बैलेंस शीट और बढ़ते क्रेडिट ग्रोथ के चलते SBI अगले साल भी शानदार रिटर्न दे सकता है.
इंफोसिस देगा मुनाफा
इफोसिस में भी इस दिवाली पैसे लगाने की सलाह जियोजित ने दी है. कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ऑटोमेशन पर तेजी से फोकस कर रही है. इसके Finacle और इंश्योरेंस प्लेटफॉर्म्स को भी यूरोप में खूब मांग मिल रही है. कंपनी के पास मजबूत ऑर्डर बुक और ग्लोबल क्लाइंट बेस है.22 गुना फॉरवर्ड P/E पर ट्रेड हो रहा यह शेयर अभी अपने लंबे औसत से नीचे है यानी खरीदने का सुनहरा मौका.
मारुति सुजुकी भी सही दांव
त्योहारों में जब कार खरीदने की बाढ़ आती है, तो Maruti Suzuki की मुस्कान सबसे चौड़ी होती है. GST रेशनलाइजेशन, नए मॉडल्स और ग्रामीण बाजारों में मजबूत पकड़ कंपनी की सबसे बड़ी ताकत है. Maruti के पास 1,200 CC से नीचे के सेगमेंट में सबसे बड़ा पोर्टफोलियो है. रूरल इनकम में बढ़ोतरी और EV सेगमेंट में एंट्री कंपनी को और ऊंचाइयों पर ले जाएगी. जियोजित का कहना है कि कंपनी के शेयर में लंबे समय के लिए निवेश करना समझदारी भरा फैसला हो सकता है.
हीरो मोटोकॉर्प भी लंबी रेस का घोड़ा
हीरो मोटोकॉर्प शेयर इस दिवाली खरीदने की सलाह जियोजित ने दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि अगर टू-व्हीलर सेगमेंट में किसी कंपनी ने असली ‘हीरो’ साबित किया है, तो वो यही है. नए प्रोडक्ट लॉन्च, बेहतर फाइनेंसिंग और कॉस्ट कंट्रोल से Hero की ग्रोथ ट्रैक पर है. Q2FY26 में कंपनी की वॉल्यूम ग्रोथ 11% रही जो 5 क्वार्टर में सबसे ज्यादा है. कम वैल्यूएशन पर उपलब्ध यह स्टॉक निवेशकों के लिए बोनस साबित हो सकता है.
सुजलॉन एनर्जी शेयर में दौड़ेगा मुनाफे का करंट
ग्रीन एनर्जी का युग शुरू हो चुका है, और Suzlon इसका सबसे बड़ा फायदा उठा रही है. 5.7 GW के ऑर्डर बुक के साथ कंपनी के पास अगले तीन साल की रेवेन्यू विजिबिलिटी है. FY25-27 के दौरान कंपनी की कमाई में 43% की सालाना वृद्धि का अनुमान है. बेहतर एसेट टर्नओवर और मुनाफे में बढ़ोतरी से ROE FY27 तक 27% तक पहुंच सकता है. जियोजित का कहना है कि शेयर अभी सस्ती कीमत पर उपलब्ध है और इस दिवाली इस शेयर में पैसा लगाना फायदेमंद हो सकता है.
अल्ट्राटेक सीमेंट
जियोजित का कहना है कि इन्फ्रास्ट्रक्चर और हाउसिंग पर सरकार के फोकस से UltraTech Cement को जबरदस्त फायदा मिल रहा है. इसी वजह से ब्रोकरेज ने अपनी दिवाली मूहुर्त ट्रेडिंग पिक्स में इस शेयर को जगह दी है. कंपनी ने हाल ही में इंडिया सीमेंट और Kesoram जैसी कंपनियों का अधिग्रहण किय है. ग्रीन टेक्नोलॉजी और नई कैपेसिटी पर ध्यान देने से लागत में कमी आई है. पैन-इंडिया उपस्थिति के चलते कंपनी का मजबूत मांग का लाभ मिल रहा है.
इनमें भी पैसा लगाना फायदेमंद
जियोजित ने टाटा कंज्यूमर, हिन्दुस्तार यूनिलीवर, एक्सिस बैंक, आयशर मोटर्स, इंडिगो और मैक्स हेल्थकेयर शेयर में भी इस दिवाली पैसा लगाने की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि इन कंपनियों के फंडामेंटल मजबूत हैं, जिस वजह से इनमें लॉन्ग टर्म में अच्छी ग्रोथ की संभावना है.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए जिम्मेदार नहीं होगा.)