Tips And Tricks: तांबे के बर्तनों पर गहरे दाग…ये छोटा सा आइडिया बदल देगा बर्तन का चेहरा, दूर से चमकेगा

Last Updated:October 13, 2025, 01:17 IST
Tips And Tricks: तांबे के बर्तनों को नए जैसे चमकदार बनाने का आसान और असरदार तरीका बताया गया है. इस घरेलू ट्रिक को अपनाते ही पुराने बर्तन मिनटों में दमकने लगते हैं. इसे देखकर हर कोई आपकी सफाई और मेहनत की तारीफ करेगा.
भीलवाड़ा: रसोईघर में इस्तेमाल होने वाले बर्तनों की सफाई हर गृहिणी की दिनचर्या का हिस्सा होती है. स्टील, कांच और पीतल के बर्तनों के साथ कई घरों में आज भी तांबे के बर्तनों का उपयोग किया जाता है. तांबा न केवल पारंपरिक सौंदर्य बढ़ाता है बल्कि स्वास्थ्य के लिहाज से भी फायदेमंद माना जाता है. कहा जाता है कि तांबे के बर्तनों में रखा पानी या भोजन शरीर के लिए लाभदायक होता है. हालांकि तांबे के बर्तन अगर सही तरीके से देखभाल न किए जाएं तो जल्दी ही काले पड़ जाते हैं और उनकी चमक खो जाती है. हवा, नमी और समय के साथ उन पर ऑक्सीडेशन की परत जम जाती है। ऐसे में जरूरत होती है. सही सफाई के तरीके अपनाने की, ताकि बर्तन दोबारा पुराने जैसे चमकने लगें.
तांबे के बर्तनों की सफाई के लिए सबसे आसान और असरदार घरेलू उपाय है. नींबू में मौजूद नेचुरल एसिड बर्तन की सतह से काला धब्बा और मैल हटाने में मदद करता है. इसके लिए एक नींबू को बीच से काटकर उसे सीधे बर्तन पर रगड़ें. कुछ ही मिनटों में फर्क नजर आने लगेगा.
अगर दाग जिद्दी हैं तो नींबू के रस में थोड़ा नमक मिलाकर मिश्रण तैयार करें और इसे बर्तन पर लगाकर कुछ देर छोड़ दें. फिर मुलायम कपड़े या स्क्रबर से हल्के हाथों से रगड़ें. इससे तांबे की सतह फिर से चमक उठेगी और पुराने जैसी सुंदरता लौट आएगी.
एक और प्रभावी उपाय है बेकिंग सोडा का इस्तेमाल. बेकिंग सोडा में हल्का घर्षण तत्व होता है. जो बिना खरोंच पहुंचाए बर्तनों से काली परत हटाने में मदद करता है. थोड़ा-सा बेकिंग सोडा पानी में मिलाकर पेस्ट बना लें और उसे बर्तन पर लगाकर कुछ देर रगड़ें.
अगर आप चाहें तो तांबे के बर्तनों की चमक बनाए रखने के लिए समय-समय पर इन्हें हल्के साबुन वाले पानी से धोकर तुरंत सूखा लें. ध्यान रखें कि इन्हें गीला छोड़ने से दोबारा काली परत जम सकती है. हर 10–15 दिन में एक बार नींबू या बेकिंग सोडा से सफाई करने पर ये लंबे समय तक नए जैसे बने रहते हैं.
इन आसान और घरेलू टिप्स को अपनाकर आप बिना किसी केमिकल वाले क्लीनर के तांबे के बर्तनों को चमकदार बना सकती हैं. न ज्यादा खर्च, न मेहनत- बस थोड़ी-सी देखभाल और कुछ रसोई की सामान्य चीज़ें ही काफी हैं. पुराने तांबे के बर्तन फिर से आपकी रसोई की शोभा बढ़ाने लगेंगे.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 13, 2025, 01:17 IST
homelifestyle
तांबे के बर्तनों पर गहरे दाग…ये छोटा सा आइडिया बदल देगा बर्तन का चेहरा