असम में हिंदुओं और मुस्लिमों की आबादी पर बड़ा खुलासा, CM हिमंत बिस्वा सरमा ने क्यों जताई चिंता?

Last Updated:October 13, 2025, 03:09 IST
Assam News: हिमंत बिस्वा सरमा ने असम में हिंदू आबादी 40 प्रतिशत और मुस्लिम आबादी 39.5 प्रतिशत होने का दावा किया. उन्होंने असम में जनसंख्या बदलाव पर जनसांख्यिकी मिशन को समाधान बताया.
ख़बरें फटाफट
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा. (फाइल फोटो)
गुवाहाटी. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को दावा किया कि असम में हिंदुओं की संख्या अब राज्य की आबादी का लगभग 40 प्रतिशत रह गई है, जो राज्य में मुसलमानों की आबादी के लगभग बराबर है. सरमा ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से कहा कि राज्य की जनसंख्या संरचना में तीव्र बदलाव आया है.
उन्होंने केंद्र के प्रस्तावित जनसांख्यिकी मिशन को इस मुद्दे के समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया. सरमा ने कहा, “असम जनसांख्यिकीय परिवर्तन का एक बड़ा शिकार रहा है. वर्ष 2021 में, मुस्लिम आबादी 38 प्रतिशत के आंकड़े को पार कर गई और जैसा कि हम बता रहे हैं, यह राज्य की आबादी का लगभग 39.5 प्रतिशत है.”
उन्होंने दावा किया कि वैष्णव संस्कृति का केंद्र रहा और दुनिया के सबसे बड़े आबाद नदी द्वीप ‘माजुली’ जैसे जिले में मुस्लिम आबादी में 100 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है. हालांकि, सरमा ने स्पष्ट किया कि यह वृद्धि स्थानीय मुसलमानों की स्वाभाविक वृद्धि के कारण नहीं, बल्कि घुसपैठियों के कारण हुई है.
असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में ईसाई आबादी लगभग 6-7 प्रतिशत है और “यदि अन्य भागों तथा समुदायों के लोगों को छोड़ दिया जाए, तो असम में हिंदू आबादी आज 40 प्रतिशत से अधिक नहीं है.” उन्होंने कहा, “ये आंकड़े 2011 की जनगणना के अनुमानों पर आधारित हैं. हम इस स्थिति को लेकर चिंतित हैं.” सरमा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित जनसांख्यिकी मिशन, इस मुद्दे के समाधान की दिशा में पहला निर्णायक कदम है.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Guwahati,Kamrup Metropolitan,Assam
First Published :
October 13, 2025, 02:55 IST
homenation
असम में हिंदुओं और मुस्लिमों की आबादी पर बड़ा खुलासा, CM हिमंत क्यों परेशान?