Aaj ka Makar Rashifal: करवाचौथ पर मकर राशि वालों को बड़ा लाभ, चंद्रमा का गोचर देगा प्रमोशन और प्रॉफिट, बस कर लें ये उपाय

Last Updated:October 10, 2025, 11:49 IST
Aaj ka Makar Rashifal 10 October 2025: मकर राशि के जातकों के लिए करवाचौथ का दिन बेहद शुभ साबित होने वाला है. आज चंद्रमा वृष राशि में गोचर कर रहे हैं, जिससे व्यापार और नौकरी में उन्नति के योग बन रहे हैं. व्यापारी वर्ग को नए साझेदार या कॉन्टैक्ट्स से फायदा होगा, वहीं नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन या नई जिम्मेदारी मिल सकती है. प्रेम और वैवाहिक जीवन में सामंजस्य बना रहेगा. हालांकि, बदलते मौसम के कारण स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए.
ख़बरें फटाफट
करौली. मकर राशि के जातकों के लिए आज यानी करवाचौथ का दिन बेहद खास रहने वाला है. कई दिनों से जिस चीज की आप चाहत रख रहे थे, वह आज पूरी हो सकती है. आज मकर राशि के चंद्रमा वृष राशि में विराजमान रहेंगे. इस योग के चलते खासतौर से व्यापारी वर्ग और नौकरीपेशा जातकों के लिए दिन उन्नति देने वाला रहेगा. हालांकि, बदलते मौसम के कारण आज आपको स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी सावधानी बरतनी होगी, क्योंकि आज हल्की ठंड या वायरल इंफेक्शन की संभावना बन सकती है.
मकर राशि के नौकरीपेशा लोगों का कैसा रहेगा दिन
नौकरीपेशा जातकों के लिए भी आज का दिन भाग्यशाली है. प्रमोशन या नई जिम्मेदारी मिलने के प्रबल योग हैं. आपको वह प्रोजेक्ट भी मिल सकता है, जिसकी उम्मीद आप लंबे समय से कर रहे थे. वरिष्ठ अधिकारी और सहकर्मी आज आपके काम से प्रसन्न रहेंगे. स्टूडेंट्स के लिए भी आज का दिन अनुकूल है. आज आप किसी ऐसे कार्य को पूरा कर सकते हैं, जिसे लंबे समय से टालते आ रहे थे. पढ़ाई में एकाग्रता बनी रहेगी और किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वालों को शुभ समाचार मिल सकता है.
जानें कैसा रहेगा मकर राशि वालों का लव लाइफ
लव लाइफ और वैवाहिक जीवन में आज का दिन खुशनुमा रहेगा. प्रेमी जोड़े एक-दूसरे के साथ अच्छा समय बिताएंगे. विवाहित जातक अपने जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं, जिससे आपसी प्रेम और विश्वास और मजबूत होगा. आज का दिन शुक्र ग्रह को सशक्त करने वाला रहेगा. आज सेहत के मामले में सतर्क रहें. मौसम में बदलाव के कारण सर्दी-जुकाम या वायरल की शिकायत हो सकती है. ठंडी चीज़ों से परहेज़ करें और पर्याप्त आराम करें.
मकर राशि के जातक आज करें ये उपाय
जयपुर की प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्या डॉ. दीप्ति शर्मा के अनुसार, आज मकर राशि के जातक घर के बड़े-बुजुर्गों की सेवा करें और उन्हें उनकी पसंद की कोई वस्तु उपहार में दें. यदि घर में बुजुर्ग नहीं हैं तो किसी वृद्ध आश्रम में जाकर सेवा करें. इससे आपका बृहस्पति ग्रह मजबूत होगा और जीवन में सौभाग्य की वृद्धि होगी.
deep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Karauli,Rajasthan
First Published :
October 10, 2025, 11:49 IST
homeastro
करवाचौथ पर चमकेगी मकर राशि की किस्मत, जानें प्रेम और करियर पर क्या रहेगा असर
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.