शेरगढ़ में पेड़ पर अटका फ्लाइटनुमा गुब्बारा… ‘Pakistan International Airlines’ लिखा देख गांव में दहशत!

Last Updated:October 13, 2025, 19:08 IST
शेरगढ़ के भूंगरा गांव में “Pakistan International Airlines SGA” लिखा बड़ा गुब्बारा पेड़ पर मिला, पुलिस ने जांच शुरू की, गांव में चर्चा और सुरक्षा सतर्कता बढ़ी है.
ख़बरें फटाफट

शेरगढ़. राजस्थान के शेरगढ़ इलाके के भूंगरा गांव में शनिवार को एक अनोखी घटना सामने आई. गांव के एक खेत में लगे पेड़ पर एक बड़ा फ्लाइटनुमा गुब्बारा अटका मिला, जिस पर बड़े अक्षरों में “Pakistan International Airlines SGA” लिखा हुआ था. इस गुब्बारे को देखकर गांव वाले हैरान रह गए और कुछ लोगों को डर भी लगा.
ग्रामीणों ने तुरंत गुब्बारे को नीचे उतारा और सुरक्षित जगह पर रखा. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और गुब्बारे को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. शुरुआती नजर में यह एक साधारण गुब्बारा ही लग रहा था, लेकिन उस पर लिखे शब्दों के कारण इसे गंभीरता से लिया गया.
गुब्बारे की जांच और सुरक्षास्थानीय लोगों ने बताया कि गुब्बारा काफी बड़ा और उड़नखटोला जैसा दिखता था. किसी ने इसे ऊपर से उड़ते हुए देखा होगा और हवा के बहाव में यह पेड़ पर फंस गया. ग्रामीणों ने इसे देखकर पहले तो उत्सुकता दिखाई, लेकिन बाद में सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस को खबर कर दी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, फिलहाल गुब्बारे में किसी भी तरह का संदिग्ध सामान नहीं मिला है. पुलिस ने इसे कब्जे में लेकर आवश्यक जांच शुरू कर दी है. आसपास के इलाके में भी पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है ताकि किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि को रोका जा सके.
गांव में चर्चा का विषयविशेषज्ञों के अनुसार, ऐसा गुब्बारा आमतौर पर किसी सजावट या प्रचार के लिए उड़ाया जाता है, लेकिन “Pakistan International Airlines” का नाम लिखे होने के कारण इसे गंभीरता से देखा जा रहा है. पुलिस ने गांववासियों से अपील की है कि इस तरह की किसी भी अजीब या संदिग्ध वस्तु को हाथ न लगाएं और तुरंत स्थानीय अधिकारियों को सूचना दें. घटना ने गांव में चर्चा का विषय बन गई है और लोग यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि यह गुब्बारा वहां कैसे पहुंचा. पुलिस ने फिलहाल गुब्बारे की पड़ताल के लिए विशेषज्ञों की मदद लेने की तैयारी शुरू कर दी है.
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
October 13, 2025, 19:08 IST
homerajasthan
शेरगढ़ में पेड़ पर अटका फ्लाइटनुमा गुब्बारा… Pakistan लिखा देख गांव में दहशत



