Business

साइबर फ्रॉड के लिए क्रिमिनल लाए नया जुगाड़, लड़की पूछेगी सवाल, एक बटन दबाते ही लुट जाएंगे आप

Last Updated:April 16, 2024, 14:11 IST

cyber crime: साइबर अपराधी आपके खातों को खाली करने के लिए ऐसे-ऐसे जुगाड़ भिड़ा रहे हैं कि आप जानकर हैरान रह जाएंगे. आजकल साइबर मार्केट में ऐसा ही एक हथकंडा साइबर अपराधी अपना रहे हैं और लोगों के खातों को साफ कर रहे हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में… मार्केट में अब आया नया साइबर फ्रॉड, लड़की पूछेगी सवाल, एक बटन दबाते ही लुट...जालसाज हमेशा लालच देकर ही ठगी को अंजाम देते हैं.

Cyber Crime news: साइबर क्राइम के क्षेत्र में लोगों की जेब पर डाका डालने के लिए एक से एक आका बैठे हैं. साइबर फ्रॉड के लिए वे रोजाना नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं और एक से एक तकनीक लेकर आ रहे हैं. इस बार भी मार्केट में फ्रॉड का नया तरीका आ गया है. यह इतना खतरनाक और चालाकी भरा है कि आपको जब तक इस फ्रॉड का पता चलेगा, तक तक आपका बैंक अकाउंट खाली हो चुका होगा. दिल्‍ली में ऐसे कई मामले साइबर सेलों में पहुंच चुके हैं.

ऑनलाइन पेमेंट से लेकर क्रेडिट, डेबिट कार्ड से पेमेंट, ऑनलाइन किसी सुविधा का लाभ लेने के बाद कंपनी और बैंक वाले अक्‍सर आपको फोन करते हैं और फीडबैक लेते हैं. आजकल कई बैंकों ने भी साइबर सिक्‍योरिटी की वजह से किसी पेमेंट को ओके करने से पहले रजिस्‍टर्ड मोबाइल फोन पर फोन कर ग्राहक से फीडबैक लेना भी अनिवार्य कर दिया है, ताकि कोई और व्‍यक्ति ग्राहक के पैसे की ठगी न कर सके.

ये भी पढ़ें

हालांकि कई बार ऐसी सुविधाओं के चक्‍कर में साइबर अपराधी भी अपनी रोटी सेंक ले रहे हैं. आपको याद होगा कि कोरोना आने के बाद जब वैक्‍सीनेशन किया गया तो आपके पास अक्‍सर फोन आता था कि आपने वैक्‍सीनेशन कराया है या नहीं? कृपया जवाब दें और वैक्‍सीनेशन जरूर कराएं. ऐसा फीडबैक आपने भी दिया होगा. हालांकि अब आपका दबाया हुआ एक बटन आपको भारी नुकसान पहुंचा सकता है.

दिल्‍ली पुलिस के साथ जुड़े साइबर एक्‍सपर्ट किसलय चौधरी बताते हैं कि इस बार मार्केट में एक और साइबर फ्रॉड आया है. इसमें किसी नंबर से सामान्‍य कॉल आती है. उधर से लड़की की आवाज आती है और आपसे पूछती है कि आपने कोरोना की वैक्‍सीन ली है या नहीं? अगर हां तो एक दबाएं, नहीं तो दो दबाएं. आमतौर पर लोगों ने वैक्‍सीन लगवाई है तो वे फीडबैक के लिए तुरंत बटन दबा देते हैं, और बस वहीं खेल शुरू हो जाता है.

किसलय कहते हैं कि आपके एक या दो बटन प्रेस करते ही आपका फोन हैंग हो जाएगा. जब तक आपकी समझ में कुछ आएगा, आपका फोन साइबर हैकरों की गिरफ्त में पहुंच चुका होगा और आपके खाते से पैसे उड़ जाएंगे.

कोरोना वैक्‍सीन के नाम पर फ्रॉड के कई मामले पुलिस के पास पहुंचे हैं. लिहाजा पुलिस भी इसे लेकर लोगों को सतर्क कर रही है और बिना वजह किसी फोन का जवाब देने को अवॉइड करने के लिए कह रही है.

किसलय कहते हैं कि साइबर क्रिमिनल इतने होशियार हैं कि वे जानते हैं कि व्‍यक्ति को कैसे फंसाया जा सकता है. वे ऐसी चीजें लेकर आ रहे हैं कि व्‍यक्ति को लगेगा ही नहीं कि यह भी फ्रॉड का तरीका हो सकता है. इसलिए बेहद सजग रहें. कोई भी जंक कॉल न उठाएं. अगर उठाया है तो किसी भी तरह का रेस्‍पॉन्‍स न दें.

ये भी पढ़ें 

प्रिया गौतमSenior Correspondent

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi..com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ और रियल एस…और पढ़ें

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi..com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ और रियल एस… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :

Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh

First Published :

April 16, 2024, 14:11 IST

homedelhi

मार्केट में अब आया नया साइबर फ्रॉड, लड़की पूछेगी सवाल, एक बटन दबाते ही लुट…

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj