₹20 से कम कीमत वाले शेयर का कमाल, 5 साल में 66,000% रिटर्न! तगड़े तिमाही नतीजों से 9% उछला

Last Updated:September 16, 2025, 03:27 IST
दलाल स्ट्रीट पर कमजोर रुझान के बावजूद इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीज का शेयर 9% चढ़ा. यह स्मॉल-कैप स्टॉक 5 साल में 66,000% रिटर्न दे चुका है.
इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीज के तगड़े तिमाही नतीजों से शेयर में 9% उछाल देखा गया.(Image:AI)
मुंबई. दलाल स्ट्रीट पर कमजोर रुझान के बावजूद एक स्मॉल-कैप एफएमसीजी शेयर ने निवेशकों को हैरान कर दिया. इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Integrated Industries Ltd.) का शेयर सोमवार को करीब 9% चढ़कर ₹20.38 तक पहुंच गया. यह शेयर पिछले एक साल से गिरावट में था, लेकिन लंबी अवधि में इसने अविश्वसनीय रिटर्न दिया है- पांच साल में करीब 66,000% का उछाल. कंपनी की 39वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) 18 सितंबर को होने वाली है, जिससे शेयर में उत्साह देखा जा रहा है.
कंपनी की AGM और ई-वोटिंग
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि AGM 18 सितंबर 2025 को दोपहर 1 बजे वर्चुअल माध्यम से होगी. इसके लिए सदस्यों को रिमोट ई-वोटिंग की सुविधा दी जाएगी. ई-वोटिंग 15 सितंबर से शुरू होकर 17 सितंबर तक चलेगी. 11 सितंबर को तय की गई कट-ऑफ डेट तक जिनके पास कंपनी के शेयर होंगे, वही वोटिंग में शामिल हो सकेंगे. AGM में कई अहम प्रस्तावों पर विचार होना है, जिससे निवेशकों की नज़र इस पर टिकी हुई है.
तगड़े नतीजों से बढ़ा भरोसाजून 2025 तिमाही के नतीजों ने भी कंपनी को मजबूती दी है. नेट सेल्स 78% बढ़कर ₹249.85 करोड़ तक पहुंच गई, जो पिछले पांच तिमाहियों में सबसे ऊंचा स्तर है. ऑपरेटिंग प्रॉफिट ₹25.51 करोड़ रहा, जबकि टैक्स से पहले का मुनाफा 77.79% बढ़कर ₹24.73 करोड़ पहुंच गया. टैक्स के बाद मुनाफा 51.7% बढ़कर ₹19.69 करोड़ हो गया. कंपनी की प्रति शेयर आय (EPS) भी बढ़कर ₹0.84 हो गई, जिससे निवेशकों का भरोसा और मजबूत हुआ है.
कंपनी और उसके ब्रांड्सपहले इंटीग्रेटेड टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के नाम से जानी जाने वाली यह कंपनी मई 2023 में इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीज लिमिटेड बनी. 1995 में स्थापित इस कंपनी का मुख्यालय नोएडा में है. यह ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक फूड प्रोडक्ट्स, बेकरी आइटम और प्रोसेस्ड फूड बनाती है. इसके ब्रांड्स-RICHLITE, FUNTREAT और CANBERRA- देश और विदेश दोनों में लोकप्रिय हैं. कंपनी अफ्रीका और खाड़ी देशों समेत कई अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपने उत्पाद बेचती है, जिनमें UAE, सोमालिया, तंजानिया, केन्या और कुवैत शामिल हैं.
(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए जिम्मेदार नहीं होगा.)
Rakesh Singh
Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in …और पढ़ें
Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in … और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
September 16, 2025, 03:25 IST
homebusiness
₹20 से कम कीमत वाले शेयर का कमाल, 5 साल में 66,000% रिटर्न! नतीजों से 9% उछला