Army Gypsy Overturns in Jaisalmer — Major Martyred, Three Officers Injured

Last Updated:October 13, 2025, 14:49 IST
Jaisalmer News: जैसलमेर के तनोट थाना इलाके में रविवार शाम सेना की जिप्सी पलटने से मेजर टीसी भारद्वाज की मौत हो गई, जबकि लेफ्टिनेंट कर्नल समेत तीन अधिकारी घायल हो गए. हादसा रामगढ़ से लौटते वक्त गमनेवाला गांव के पास हुआ. शुरुआती जांच में सामने आया कि वाहन मोड़ पर संतुलन खो बैठा था. सेना और पुलिस की टीमें विस्तृत जांच कर रही हैं.
ख़बरें फटाफट
जैसलमेर. सरहदी जिले जैसलमेर के तनोट थाना इलाके में रविवार शाम एक बड़ा और दुखद सड़क हादसा हुआ, जहां सेना की एक जिप्सी अचानक पलट जाने से मेजर टी.सी. भारद्वाज (Major T.C. Bhardwaj) की मौत हो गई. यह हादसा उस समय हुआ जब सेना के जवान और अधिकारी एक सैन्य अभ्यास (एक्सरसाइज) पूरी कर लौट रहे थे. हादसे में मेजर भारद्वाज की शहादत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है.
हादसे में मेजर टीसी भारद्वाज के अलावा लेफ्टिनेंट कर्नल प्रशांत राय, मेजर प्राची शुक्ला, मेजर अमित और ड्राइवर नसीरुद्दीन भी घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज तत्काल प्रभाव से सेना के हॉस्पिटल में शुरू किया गया है. यह दुखद हादसा रामगढ़ से लोंगेवाला के बीच गमनेवाला गांव के पास हुआ. सेना के अधिकारी सैन्य अभ्यास पूरी कर लौट रहे थे, तभी अचानक वाहन संतुलन खो बैठा और तेज रफ्तार में पलटी खा गया. गाड़ी के पलटते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आस-पास मौजूद सेना के जवानों ने बिना समय गंवाए तुरंत राहत कार्य शुरू किया और घायलों को सेना की एंबुलेंस से रामगढ़ हॉस्पिटल पहुंचाया गया.
डॉक्टरों ने जांच के बाद आंध्रप्रदेश निवासी मेजर टीसी भारद्वाज (33) को मृत घोषित कर दिया. उनकी शहादत की खबर से पूरे सैन्य कैंप और उनके गृह राज्य में गहरा शोक फैल गया है. प्राथमिक उपचार के बाद बाकी घायलों को उच्च इलाज के लिए सेना के विशिष्ट हॉस्पिटल रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. घायलों को विशेषज्ञ डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया है.
हादसे के कारणों की जांच शुरूतनोट थाना के एएसआई अचलराम ने बताया कि हादसे के शुरुआती कारणों की जांच में सामने आया कि सड़क पर एक तीखा मोड़ था, लेकिन वाहन अचानक बेकाबू होकर पलट गया. उन्होंने कहा कि संभवतः तेज रफ्तार या मोड़ पर संतुलन बिगड़ने के कारण यह दुर्घटना हुई है. पुलिस और सेना, दोनों टीमें हादसे की विस्तृत जांच कर रही हैं ताकि दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाया जा सके.
सांसद ने जताया गहरा दुखघटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय सांसद उम्मेदराम बेनीवाल ने गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा, “आंध्रप्रदेश निवासी मेजर टीसी भारद्वाज देश की सेवा करते हुए शहीद हुए हैं. यह राष्ट्र के लिए बड़ी क्षति है. ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को यह दुख सहने की शक्ति मिले.”
हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है. मेजर टीसी भारद्वाज के पार्थिव शरीर को नियमानुसार पोस्टमॉर्टम के बाद सेना द्वारा सैन्य सम्मान के साथ अपने कब्जे में ले लिया गया है, ताकि उनके गृह राज्य में अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की जा सके.
Location :
Jaisalmer,Jaisalmer,Rajasthan
First Published :
October 13, 2025, 14:40 IST
homerajasthan
जैसलमेर हादसा: फौजी जिप्सी पलटी, मेजर शहीद, लेफ्टिनेंट कर्नल समेत तीन घायल