Diwali Cleaning Tips: दीवारों के दाग हटाने के आसान और मजेदार तरीके, पेंट को बचाते हुए घर चमकाएं

Last Updated:October 13, 2025, 14:20 IST
Diwali Cleaning Tips: दीवारों पर लगे दाग घर की सुंदरता को घटा सकते हैं, लेकिन हर दाग हटाना मुश्किल नहीं. बेकिंग सोडा, ग्लास क्लीनर, टूथपेस्ट, WD-40, हेयरस्प्रे और सिरके जैसे आसान घरेलू उपाय दागों को साफ करते हैं और पेंट को सुरक्षित रखते हैं. ये टिप्स सस्ते, असरदार और समय बचाने वाले हैं, जिससे आपका घर हमेशा चमकता-दमकता दिखेगा.
दीवार से दाग हटाना है तो बेकिंग सोडा एक आसान और सस्ता तरीका है. इसके लिए गीले कपड़े को बेकिंग सोडा में डुबोकर हल्के हाथों से दाग पर रगड़ें. इससे दीवारों के दाग हट जाएंगे और दीवार का पेंट भी खराब नहीं होगा. जिससे आपका घर भी अच्छा दिखेगा.
कई बार देखने को मिलता है दाग गहरे नही हैं ऐसे में उनको हटाना थोडा आसान हो जाता है. अगर दाग ज्यादा गहरे नहीं हैं, तो ग्लास क्लीनर एक आसान उपाय है. इसे दाग पर स्प्रे करें और 2–3 मिनट इंतजार करें. फिर मुलायम कपड़े से हल्के हाथों से पोंछें. इससे दाग साफ हो जाएंगे और दीवार की पेंट खराब नही होगी.
टूथपेस्ट केवल दांतो को चमकाने के काम नहीं बल्कि घरेलू कामो में भी उपयोगी है. नार्मल टूथपेस्ट भी पेन और क्रेयॉन के दाग हटाने में कारगर होता है. थोड़ा टूथपेस्ट दाग पर लगाएं और गोल-गोल हल्के हाथों से रगड़ें. फिर गीले कपड़े से पोंछ दें. दाग गायब हो जाएंगे और दीवार की पेंट का कुछ नही बिगडेगा.
कभी कुछ दाग ऐसे हो जाते हैं कि उनपर आसान टिप्स काम नही करते. ऐसे में WD-40 मददगार साबित होता है. इसे दाग पर स्प्रे करें और कुछ मिनट छोड़ दें. फिर कपड़े से पोंछें, और पुराने दाग आसानी से हट जाएंगे. साथ ही पेंट भी एक दम ठीक रहेगा और उसका कुछ नही बिगडेगा.
हेयरस्प्रे जिसमें अल्कोहल दाग हटाने में मदद करता है. इसे सीधे दाग पर स्प्रे करें और थोड़ी देर के लिए छोड़ दें. फिर गीले कपड़े से पोंछें. इससे दाग जल्दी हट जाते हैं और पेंट खराब नहीं होता. सिरका और पानी मिलाकर भी दाग हटाए जा सकते हैं. इसे दीवार पर लगी दाग पर लगाएं और 5 मिनट के लिए छोड़ दें. उसके बाद गीले कपड़े से पोंछें. यह तरीके आसान भी है और पेंट के लिए भी अच्छा है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 13, 2025, 14:20 IST
homelifestyle
दीवारों के stubborn दाग हटाएं आसान टिप्स से, पेंट भी रहे सुरक्षित