Xiaomi 17 Ultra coming soon model number specifications camera details leaked know details- Xiaomi 17 Ultra दिसंबर में लॉन्च हो सकता है, मिलेगा 200MP लेंस के साथ Leica कैमरा और कई नए फीचर्स

Last Updated:October 13, 2025, 12:45 IST
Xiaomi 17 Ultra के लॉन्च से पहले इसके कैमरा फीचर्स और लॉन्च टाइमलाइन की जानकारी सामने आई है. फोन में 200MP टेलीफोटो सेंसर, Leica पार्टनरशिप, सैटेलाइट कनेक्टिविटी और मॉड्यूलर कैमरा सिस्टम जैसे एडवांस फीचर्स मिल सकते हैं.Xiaomi 17 Ultra की लॉन्चिंग जल्द होगी.
Xiaomi 17 Ultra के लॉन्च से पहले ही कई फीचर्स लीक हो गए हैं. लीक के साथ-साथ इसका सर्टिफिकेशन भी सामने आया है. इन लीक में फोन के कैमरा सेटअप, लॉन्च टाइमलाइन और नई इमेजिंग टेक्नोलॉजी से जुड़ी अहम जानकारी सामने आई है. मॉडल नंबर 25128PNA1C और 2512BPNDAC चीन में देखे गए हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी दिसंबर 2025 में इसे चीन में लॉन्च कर सकती है. साथ ही इसके दो वेरिएंट भी पेश किए जा सकते हैं.
कैमरा फीचर्स की बात करें तो लीक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस फोन में या तो ट्रिपल या क्वाड रियर कैमरा सेटअप दे सकती है. ट्रिपल कैमरा वाले मॉडल में 200 मेगापिक्स का टेलीफोटो सेंसर होगा, जिसमें कंटीन्युअस ऑप्टिकल जूम सिस्टम दिया जाएगा.
वहीं, हाई-एंड मॉडल में तीन 50 मेगापिक्सल का सेंसर और एक 200 मेगापिक्सल के सेंसर के साथ क्वाड कैमरा सेटअप मिल सकता है. इसमें नया पेरिस्कोप ऑप्टिकल टेक्नोलॉजी भी शामिल होगा, जिससे फोटो और वीडियो क्वालिटी काफी बेहतर होने की उम्मीद है.
Leica के साथ साझेदारी इस फोन की सबसे बड़ी खासियतों में से एक है. कंपनी एक मॉड्यूलर मैग्नेटिक ऑप्टिकल सिस्टम भी ला सकती है, जैसा कि MWC 2025 में दिखाए गए प्रोटोटाइप में देखा गया था.
ये सिस्टम एक एक्सटर्नल कैमरा मॉड्यूल को मैग्नेट से अटैच करने की सुविधा देता है, जिसमें 100 मेगापिक्सल का Micro Four Thirds सेंसर और 35mm लेंस होता है. इससे फोन को प्रोफेशनल लेवल का कैमरा एक्सपीरिएंस देने की कोशिश की जा रही है.
दिसंबर में हो सकती है लॉन्चिंगलॉन्च की बात करें तो लीक रिपोर्ट में बताया गया है कि चीन में इसका लॉन्च दिसंबर 2025 में होगा और ग्लोबल लॉन्च 2026 के दौरान हो सकता है. इसके दो ग्लोबल मॉडल नंबर 2512BPNDAG और 25128PNA1G भी सामने आए हैं. इसमें सैटेलाइट कनेक्टिविटी और 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है. हालांकि फोन के असल फीचर्स और कीमत तो लॉन्चिंग के बाद ही मालूम होगी.
Afreen Afaq
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
October 13, 2025, 12:42 IST
hometech
Xiaomi 17 Ultra इस साल हो सकता है, मिलेगा 200MP लेंस के साथ Leica कैमरा