Business

gst-registration-process-register-your-business-goods-and-services-tax-step-by-step-process – हिंदी

Last Updated:February 28, 2024, 11:31 IST

नितिन शर्मा ने बताया कि जीएसटी ने पहले के तमाम टैक्स की जगह ली है. पहले अलग-अलग प्रकार के टैक्स लगते थे, जिन्हें जीएसटी में समेट दिया गया है. अगर आपका सालाना टर्नओवर 40 लाख, कुछ स्थिति में 20 लाख से अधिक है तो आप जीएसटी की नजर में टैक्सपेयर हैं.

आकांक्षा दीक्षित/दिल्ली. बिजनेस के लिए जीएसटी रजिस्ट्रेशन (GST Registration) का एक खास नियम है. इस नियम के तहत बिजनेस करने वाले व्यक्ति को जीएसटी रजिस्ट्रेशन करवाना होता है. आज हम आपको हमारी इस खास रिपोर्ट में एक CA द्वारा बताएंगे कि अगर आप अपना खुद का बिजनेस खोलना चाहते हैं, तो उसमें GST रजिस्ट्रेशन में कितना समय लगता है और इसकी पूरी प्रक्रिया क्या है.

इसको लेकर CA नितिन शर्मा ने बताया कि सबसे पहले आपको देखना होगा कि आप बिजनेस किस चीज का करना चाह रहे हैं. शुरुआत में ही GST रजिस्ट्रेशन की कोई आवश्यकता नहीं है. सरकार ने कुछ छूट दे रखी है, जिसमें अगर आप 20 लाख के अंदर काम करते हैं, तो उसमें आपको छूट मिलेगी. उन्होंने कहा कि जब इसके ऊपर आपकी इनकम होने लगेगी, तो उसके बाद अपना GST रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

GST रजिस्ट्रेशन का ऑनलाइन प्रक्रियानितिन शर्मा ने बताया कि जीएसटी रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन प्रोसेस होता है, जिसके लिए कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है. एक बार अगर आपने GST रजिस्ट्रेशन अप्लाई कर दिया, उसके बाद एक TRN नंबर मिल जाता है, जिसे टेम्परेरी रेफरेंस नंबर भी कहा जाता है. जिसके बाद आपको पता लग जाता है, कि आपका GST नंबर किसको असाइन हुआ है. उन्होंने बताया कि इसके बाद आपको अप्रूवल आ जाएगा. अगर आपके डॉक्यूमेंट में कोई भी समस्या नहीं आती है, तो आपका GST रजिस्ट्रेशन 7-10 दिनों में हो जाएगा और अगर कोई समस्या आई तो उस केस में 15-20 दिन लग सकते हैं. उन्होंने इसके चार्ज के बारे में बताया कि कोई भी CA 2500 से लेकर 5000 में आपका GST रजिस्ट्रेशन करवा देगा और प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के लिए चार्ज 10,000 तक जाता है.

रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स 

मालिक (मालिकों) की पासपोर्ट साइज तस्वीर

कंपनी का पैन कार्ड

पहचान प्रमाण (आधार कार्ड, पासपोर्ट, या ड्राइविंग लाइसेंस)

एलएलपी, ओपीसी और प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों के लिए एसोसिएशन का प्रमाण पत्र

बैंक विवरण (बैंक विवरण, पासबुक या रद्द किए गए चेक)

यदि यह एक पार्टनरशिप फर्म है तो पार्टनरशिप डीड

क्यों जरूरी है जीएसटी रजिस्ट्रेशननितिन शर्मा ने बताया कि जीएसटी ने पहले के तमाम टैक्स की जगह ली है. पहले अलग-अलग प्रकार के टैक्स लगते थे, जिन्हें जीएसटी में समेट दिया गया है. अगर आपका सालाना टर्नओवर 40 लाख, कुछ स्थिति में 20 लाख से अधिक है तो आप जीएसटी की नजर में टैक्सपेयर हैं. इसके लिए आपको अपने बिजनेस में टैक्स चुकाना पड़ता है. इस टैक्स को चुकाने के लिए ही रजिस्ट्रेशन कराना होता है. अगर बिना रजिस्ट्रेशन आप बिजनेस करते हैं तो यह एक अपराध है, जिसके पकड़े जाने पर आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है.

ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन भी बहुत जरूरीअगर कोई भी अपना नया स्टार्टअप शुरू करता है, तो उसके लिए ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन ज़रूरी होता है. ताकि मार्केट में कोई भी आपका नाम या आपके नाम से मिलता जुलता नाम कॉपी न कर सके, जिसकी गवर्नमेंट फीस 4500 रुपये होती है और नॉन प्रोपराइटर फीस 9000 रुपये है और फ़ाइलिंग चार्ज 1500 रुपये है.

Mohd Majid

पत्रकारिता में 4 साल का अनुभव, इंडिया में कंटेंट राइटर के तौर पर काम करने का अनुभव, इससे पहले ETV Bharat (हैदराबाद) में कंटेंट राइटर और कंटेंट रिसर्च के तौर पर काम किया है. जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्…और पढ़ें

पत्रकारिता में 4 साल का अनुभव, इंडिया में कंटेंट राइटर के तौर पर काम करने का अनुभव, इससे पहले ETV Bharat (हैदराबाद) में कंटेंट राइटर और कंटेंट रिसर्च के तौर पर काम किया है. जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :

Delhi,Delhi,Delhi

First Published :

February 28, 2024, 11:31 IST

homedelhi

बिजनेस के लिए GST रजिस्ट्रेशन कितना जरुरी? क्या होती है फीस, जानें रजिस्टर..

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj