Gold Silver Price Udaipur: पुष्य नक्षत्र पर सोना-चांदी में बंपर उछाल, चांदी ऑलटाइम हाई, जानें उदयपुर में आज का रेट

Last Updated:October 14, 2025, 07:49 IST
Gold Silver Price Udaipur: उदयपुर में पुष्य नक्षत्र और दीपावली की आहट के बीच सोना-चांदी की कीमतों में जोरदार उछाल आया है. चांदी के दाम दो दिन में 8,000 रुपये बढ़कर 1.76 लाख रुपये प्रति किलो हो गए हैं, जबकि सोना 1.28 लाख रुपये प्रति तोला तक पहुंच गया है. सर्राफा बाजार में मांग बढ़ने से व्यापारी और ग्राहक दोनों सतर्क हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि दाम दीपावली तक और बढ़ सकते हैं.
ख़बरें फटाफट
सोने ओर चांदी के दाम
उदयपुर. सोने और चांदी के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं और अब पुष्य नक्षत्र के साथ ही इसमें बड़ा उछाल देखने को मिला है. सोने के रेट में 1000 तो चांदी की कीमतों में 8 हजार रूपए की बढ़ाेतरी हुई है. बाजार में शनिवार को जहां चांदी की कीमत 1,68,000 रुपए प्रति किलोग्राम थी, वहीं मंगलवार को यह बढ़कर 1,76,000 रुपए तक पहुंच गई. इसके साथ ही सोने के दाम भी तेजी के साथ बढ़े हैं. स्टैंडर्ड सोना (999) अब 1,28,000 रुपए प्रति तोला पर पहुंच गया है. जेवराती सोना (23 कैरेट) 1,22,880 रुपए और 22 कैरेट सोना 1,17,760 रुपए में बिक रहा है. ये सभी भाव GST समेत हैं.
चांदी की रेट में लगातार हो रही है बढ़ोतरी
उदयपुर के एक वरिष्ठ सर्राफा व्यवसायी कैलाश सोनी का कहना है कि चांदी में दो दिन ही में लगभग 8,000 रुपए का उछाल आया है. शनिवार को चांदी की कीमत 1,68,000 रुपए थी, जो सोमवार को 1,76,000 रुपए तक पहुंच चुकी है. इस तेजी के कारण ग्राहकों के लिए खरीदारी और ऑफर्स देना भी अब मुश्किल हो गया है. निवेशक एक्सपर्ट हेमंत मीना बताते हैं कि सोना और चांदी का यह उछाल निवेशकों के लिए एक अच्छा अवसर है. जो लोग पहले कम कीमत पर सोना या चांदी खरीद चुके हैं, उनके लिए यह फायदा का समय है.
दीपावली तक कीमतों में और हो सकती है बढ़ोतरी
आने वाले दिनों में दाम और बढ़ सकते हैं, जिससे इनकी कीमतों में निवेश और लाभकारी साबित होगा. हालांकि इस तेजी के चलते बाजार में खरीदारी करने वाले और निवेश करने वाले दोनों ही सावधानी बरत रहे हैं. व्यापारी भी यह अनुमान लगा रहे हैं कि दीपावली और धनतेरस तक दामों में और बढ़ोतरी हो सकती है. सर्राफा व्यवसायियों का कहना है कि यह समय ग्राहक और निवेशकों दोनों के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव तेजी से हो रहा है.
deep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
October 14, 2025, 07:49 IST
homebusiness
उदयपुर में सोना-चांदी के दामों में उछाल, जानें क्या है आज के भाव