best rental areas for 1bhk to 4bhk flats and houses in Jaipur

Last Updated:October 14, 2025, 11:25 IST
Jaipur Budget Friendly Houses & Flats on Rent Location: जयपुर मेट्रो सिटी के रूप में तेजी से विकसित हो रहा है, जहां किराए पर मकान और फ्लैट्स की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. शहर के प्रमुख इलाकों मानसरोवर, मालवीय नगर, वैशाली नगर, सी-स्कीम और जगतपुरा में 1BHK से लेकर 4BHK फ्लैट्स 6 हजार से 60 हजार रुपये तक किराए में उपलब्ध हैं. जहां सी-स्कीम और वैशाली नगर लग्जरी विकल्प हैं, वहीं जगतपुरा और मानसरोवर बजट फ्रेंडली हैं. ये इलाके किराएदारों के लिए सबसे पसंदीदा बन चुके हैं.
जयपुर मेट्रो शहरों में तेजी से विकसित होता शहर है, जहां आज मकान या फ्लैट किराए पर लेना महंगा हो गया है. यहां मानसरोवर, वैशाली नगर, सी-स्कीम, मालवीय नगर, जगतपुरा और गांधी नगर जैसे इलाकों में 1BHK से लेकर 4BHK तक के फ्लैट, विला और बंगले उपलब्ध हैं. इन क्षेत्रों में मार्केट, मेट्रो, ट्रेन, एयरपोर्ट कनेक्टिविटी, मेडिकल और एजुकेशन की सुविधाएं भी बेहतर हैं. लोग सिंगल या परिवार सहित यहां आराम से रह सकते हैं. आमतौर पर मकानों के बाहर “To-Let” बोर्ड लगे होते हैं, जबकि कई फ्लैट्स और मकानों की जानकारी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी आसानी से मिल जाती है.
जयपुर का मालवीय नगर एक प्रमुख पॉश इलाका है, जहां 1BHK से 4BHK तक के फर्निश्ड, सेमी-फर्निश्ड और फुल फर्निश्ड फ्लैट्स 6 हजार से 30 हजार रुपये तक किराए में उपलब्ध हैं. 1BHK फ्लैट लगभग 6 हजार, 2BHK 8 से 10 हजार, जबकि 3BHK और 4BHK फ्लैट्स 15 से 30 हजार रुपये तक के हैं. इनका क्षेत्रफल 200 से 800 वर्ग फीट तक है और इनमें पार्किंग, गार्डन, सीसीटीवी, क्लब हाउस जैसी सुविधाएं मिलती हैं. अतिरिक्त चार्ज 3 से 5 हजार रुपये तक होता है. किराए पर लेने से पहले डिपॉजिट और पुलिस वेरिफिकेशन आवश्यक है. वहीं, सामान्य मकान 1500 से 2500 रुपये में उपलब्ध हैं.
जयपुर का वैशाली नगर शहर के सबसे पॉश इलाकों में से एक है, जहां फ्लैट और मकान की कीमतें अन्य क्षेत्रों की तुलना में अधिक हैं. यहां प्रीमियम फ्लैट्स और स्टूडियो अपार्टमेंट आसानी से मिलते हैं. 2BHK फ्लैट का किराया लगभग 12 हजार रुपये है, जबकि 3BHK और 4BHK फ्लैट्स 20 से 35 हजार रुपये तक मिलते हैं. VIP कॉलोनियों में मकानों का किराया 20 से 40 हजार रुपये तक है. वैशाली नगर में मॉल, पार्क, स्कूल और बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हैं. दिल्ली बाईपास और अजमेर रोड से इसकी कनेक्टिविटी उत्कृष्ट है, यही कारण है कि यहां बिजनेस टाइकून और सेलेब्रिटीज अधिकतर रहते हैं.
जयपुर का सी-स्कीम इलाका शहर का सबसे महंगा और प्रतिष्ठित क्षेत्र माना जाता है. यहां सचिवालय, विधानसभा, हाईकोर्ट और सेंटर पार्क जैसी प्रमुख जगहों के पास होने के कारण संपत्तियों की कीमतें ऊंची हैं. इस इलाके में अधिकतर विला, VIP बंगले और लग्जरी मकान हैं. किराए के मकानों की कीमत 50 से 60 हजार रुपये प्रतिमाह तक है, जिनमें गार्डन, बड़े हॉल और बालकनी जैसी सुविधाएं होती हैं. वहीं 2BHK से 4BHK लग्जरी फ्लैट्स का किराया 30 से 40 हजार रुपये और मेंटेनेंस चार्ज सहित लगभग 50 हजार रुपये तक होता है. यहां रहना आम लोगों के लिए आसान नहीं है.
जयपुर का जगतपुरा इलाका शहर से सटा हुआ लेकिन अपेक्षाकृत सस्ता क्षेत्र है. यहां 1BHK से 4BHK तक के फ्लैट और मकान 4 हजार से 12 हजार रुपये के बजट में आसानी से किराए पर मिल जाते हैं. 1BHK फ्लैट का किराया 4-5 हजार, जबकि 2BHK और 3BHK फ्लैट्स 8 से 12 हजार रुपये में उपलब्ध हैं. मकान भी इसी रेंज में किराए पर मिलते हैं. यहां किराया सस्ता होने का मुख्य कारण है कि जगतपुरा में कई शैक्षणिक संस्थान स्थित हैं, जिसके चलते यह क्षेत्र छात्रों और कामकाजी लोगों के लिए बजट-फ्रेंडली विकल्प बन गया है.
जयपुर का मानसरोवर इलाका एशिया की सबसे बड़ी कॉलोनी मानी जाती है, जहां आम से लेकर VIP बजट तक के फ्लैट और मकान किराए पर उपलब्ध हैं. यहां 1BHK से 4BHK फ्लैट्स की कीमत 10 हजार से 40 हजार रुपये तक है. 1BHK और 2BHK फ्लैट्स 10 से 16 हजार में, जबकि 3BHK और 4BHK फ्लैट्स 20 से 40 हजार रुपये में मिलते हैं. मकानों का किराया 12 से 20 हजार तक है. यह इलाका अपने नामी स्कूलों जैसे रयान इंटरनेशनल, टैगोर इंटरनेशनल और इस्कॉन मंदिर व फाउंटेन पार्क जैसी जगहों के कारण परिवारों के लिए सबसे पसंदीदा इलाकों में से एक है.
First Published :
October 14, 2025, 11:25 IST
homerajasthan
जयपुर में किराए पर लेना है मकान या फ्लैट? जानें किस इलाके में कितना है रेट