Bhilwara Top 5 Women Hospital | Best Hospital For Women | Super Specialist Hospital

Last Updated:October 14, 2025, 13:01 IST
Bhilwara Top Hospital: भीलवाड़ा शहर में बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए कई सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल मौजूद हैं. ये अस्पताल महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए विशेष उपचार और आधुनिक तकनीक से लैस हैं. मरीजों को बेहतर और सुरक्षित इलाज के विकल्प प्रदान करने वाले इन अस्पतालों की सूची जानना हर नागरिक के लिए उपयोगी है.
भीलवाड़ा: राजस्थान का औद्योगिक शहर भीलवाड़ा न केवल व्यापार के लिए बल्कि बेहतर इलाज की सुविधाओं के लिए भी जाना जाता है. यहां महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़ी हर जरूरत का ध्यान रखने वाले कई आधुनिक और अनुभवी गायनिक हॉस्पिटल मौजूद हैं. लोकल 18 के माध्यम से जानते हैं भीलवाड़ा के टॉप फाइव गायनिक हॉस्पिटल, जहां महिलाओं को भरोसेमंद इलाज और बेहतर सुविधा मिलता है. भीलवाड़ा के ये सभी अस्पताल न केवल शहर बल्कि आसपास के ग्रामीण इलाकों की महिलाओं के लिए भी जीवनदायिनी साबित हो रहे हैं.
भीलवाड़ा का सबसे बड़ा अस्पताल की मातृ एवं शिशु इकाई भीलवाड़ा का सबसे पुराना और भरोसेमंद सरकारी हॉस्पिटल चिकित्सालय है. यहां स्त्री रोग विभाग में अनुभवी डॉक्टरों की टीम 24 घंटे मरीजों की सेवा में जुटी रहती है. प्रसव, सर्जरी और महिला रोगों के इलाज के लिए यह अस्पताल पूरे जिले में प्रसिद्ध है. किफायती दरों पर उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा यहां उपलब्ध है.
गार्गी अस्पताल और प्रजनन अनुसंधान केंद्र महिलाओं के लिए समर्पित एक आधुनिक संस्थान है. यहां लेटेस्ट तकनीक से लैस डिलीवरी रूम, आईसीयू, और नियोनेटल केयर यूनिट की सुविधा है. अनुभवी गायनाकोलॉजिस्ट्स और सपोर्ट स्टाफ की टीम मरीजों को सुरक्षित और आरामदायक माहौल में इलाज देती है.
भीलवाड़ा शहर के अजमेर रॉड नगर विकास न्यास के पास में स्थित अजमेरा हॉस्पिटल भीलवाड़ा का एक जाना-माना नाम है. यहां स्त्री एवं प्रसूति रोगों से संबंधित सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं. नॉर्मल और सी-सेक्शन डिलीवरी से लेकर ब्रेस्ट व यूटेरस से जुड़ी सर्जरी तक का इलाज अनुभवी विशेषज्ञों द्वारा किया जाता है. मरीजों के लिए कंसल्टेशन और लैब टेस्ट की सुविधा भी अस्पताल में ही उपलब्ध है.
भीलवाड़ा के संजय कॉलोनी में देवरिया बालाजी मंदिर के पास स्थित कृष्णा हॉस्पिटल ने कम समय में भीलवाड़ा में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. यहां गायनिक ओपीडी, हाई-रिस्क प्रेग्नेंसी केयर, फर्टिलिटी काउंसलिंग और अल्ट्रासाउंड जैसी सेवाएं उपलब्ध हैं. अस्पताल में साफ-सुथरा माहौल और हर समय डॉक्टर की उपलब्धता मरीजों का विश्वास बढ़ाती है.
भीलवाड़ा के कोटा रोड पर स्थित केशव हॉस्पिटल भीलवाड़ा के प्रमुख मल्टी-स्पेशलिटी अस्पतालों में से एक है. यहां महिला रोग विशेषज्ञों की टीम विशेष रूप से प्रेग्नेंसी और इंफर्टिलिटी से जुड़ी समस्याओं का सफल इलाज करती है. अस्पताल में आधुनिक उपकरण और आपातकालीन सेवा की भी सुविधा है.
First Published :
October 14, 2025, 12:38 IST
homerajasthan
भिलवाड़ा के ये हैं टॉप 5 महिला अस्पताल, यहां इन गंभीर बीमारियों का भी होता…