Business

कम लागत में गांव में डेयरी, पोल्ट्री और ऑर्गेनिक खेती से ज्यादा मुनाफा

Last Updated:October 14, 2025, 16:11 IST

नई दिल्ली. अब पैसा कमाने के लिए आपको शहर जाने की कोई जरूरत नहीं है. गांव पहले से अधिक विकसित हो चुके हैं और वहां लोगों की जरूरतें भी बदल रही है. इन्हीं बदलती जरूरतों को पूरा करके आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं. हम आपको ऐसे 10 बिजनेस आइडिया के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें गांव में शुरू करके अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है. Generated image

डेयरी बिजनेस (Dairy Business) अगर आपके पास थोड़ी जमीन और जगह है तो गाय या भैंस पालकर दूध का कारोबार शुरू किया जा सकता है. शुरुआत में 2–3 जानवर लेकर चलें और धीरे-धीरे बढ़ाएं. दूध बेचने के साथ-साथ आप घी, पनीर और दही भी बना सकते हैं. गांव में रोजमर्रा की मांग होने से मुनाफा तय है.

Generated image

पोल्ट्री फार्मिंग (Poultry Farming) मुर्गी पालन गांव में कम निवेश वाला बिजनेस है. 20–25 मुर्गियों से शुरुआत करें और लोकल मार्केट में अंडे और चिकन बेचें. सरकारी स्कीमों से लोन या सब्सिडी भी मिल सकती है. महीने में ₹20,000 तक की कमाई आसान है.

Generated image

 हनी प्रोडक्शन (Honey Bee Farming) शहद का बिजनेस गांव के खुले माहौल में बढ़िया चलता है. कुछ बॉक्स और मधुमक्खियां लगाकर आप प्राकृतिक शहद तैयार कर सकते हैं. इसकी मांग शहरों में बहुत है और मुनाफा भी अच्छा है.

Generated image

मिनी फ्लावर फार्मिंग (Flower Farming) गेंदा, गुलाब या ट्यूबरोज़ जैसे फूलों की खेती कम खर्च में की जा सकती है. शादी-ब्याह, पूजा और त्योहारों में फूलों की मांग लगातार रहती है. एक एकड़ में खेती करने से हर सीजन में ₹50,000 से ₹1 लाख तक की कमाई संभव है.

Generated image

आटा चक्की या मिनी मिल (Flour Mill) गांव में अगर आप एक छोटी आटा चक्की खोलते हैं तो रोजमर्रा की जरूरत पूरी होगी और आसपास के किसानों को भी फायदा होगा. इसमें एक बार की मशीन लागत लगती है, लेकिन मुनाफा लगातार आता रहता है.

Generated image

 मिनी डे-केयर या ट्यूशन सेंटर अगर आप पढ़े-लिखे हैं तो गांव के बच्चों के लिए डे-केयर या ट्यूशन सेंटर खोल सकते हैं. इससे सामाजिक सम्मान भी मिलेगा और स्थिर आय भी.

Generated image

अगरबत्ती और मोमबत्ती निर्माण (Incense & Candle Making) अगरबत्ती और मोमबत्ती की डिमांड हर सीजन में रहती है, चाहे पूजा हो, त्योहार हो या सजावट. इस बिजनेस में ज़्यादा मशीनरी की ज़रूरत नहीं होती. गांव में महिलाएं मिलकर इसे छोटे पैमाने पर शुरू कर सकती हैं. एक महीने में ₹15,000–₹25,000 तक की कमाई संभव है.

Generated image

 गोबर से खाद और बायोगैस यूनिट (Organic Fertilizer & Biogas Unit) अगर आपके पास पशु हैं तो गोबर से खाद और गैस दोनों बनाई जा सकती हैं. गांव में इससे खेतों को सस्ती जैविक खाद मिलती है और गैस से ईंधन का खर्च भी बचता है. सरकार इस तरह के प्रोजेक्ट्स पर सब्सिडी भी देती है.

Generated image

 सिलाई और टेलरिंग सेंटर (Sewing & Tailoring Centre) गांव में कपड़ों की सिलाई का बिजनेस हमेशा चलता है. शुरुआत में एक या दो सिलाई मशीन लगाकर काम शुरू किया जा सकता है. महिलाएं घर से ही यह बिजनेस चला सकती हैं. शादी-ब्याह और त्योहारों में मुनाफा दोगुना हो जाता है.

Generated image

ऑर्गैनिक सब्जी खेती (Organic Vegetable Farming) आजकल लोग ऑर्गैनिक खाने की ओर बढ़ रहे हैं. गांव में आप बिना केमिकल के सब्जी उगाकर शहरों में सप्लाई कर सकते हैं. इससे लागत घटती है और दाम अच्छे मिलते हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :

October 14, 2025, 16:11 IST

homebusiness

पैसा कमाने क्यों जाना शहर, गांव में ही होगी तगड़ी कमाई, शुरू करें ये बिजनेस

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj