साल 2025 में इस फिल्म ने छापे 300 करोड़, अब ब्लॉकबस्टर मूवी का बनेगा रीमेक, बॉलीवुड का सुपरस्टार बनेगा हीरो!

Last Updated:October 14, 2025, 16:15 IST
अक्षय कुमार इन दिनों अपनी कई अपकमिंग फिल्मों में बिजी हैं. इस बीच उनके हाथ एक और फिल्म लग गई है. वह बहुत जल्द ही साल 2025 की एक साउथ ब्लॉकबस्टर फिल्म के हिंदी रीमेक में नजर आने वाले हैं. इस मूवी की शूटिंग अगले साल शुरू हो सकती है.
ख़बरें फटाफट
अक्षय कुमार को पसंद आई फिल्म.
नई दिल्ली. अक्षय कुमार को बॉलीवुड का सुपरस्टार कहा जाता है. इन दिनों उनके पास फिल्मों की कमी नहीं है, लेकिन अब खबर है कि वह साउथ की एक ब्लॉकबस्टर फिल्म का हिंदी रीमेक करने जा रहे हैं. उस मूवी का नाम है ‘संक्रांतिकी वस्तुनम’. साल 2025 में रिलीज हुई वेंकटेश की इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर झामफाड़ कमाई की थी. इसमें मीनाक्षी चौधरी और ऐश्वर्या राजेश लीड किरदारों में नजर आई थीं.
टाइम्स नाऊ ने अपनी रिपोर्ट में OTTPlay के एक सोर्स के हवाले से बताया है कि अक्षय कुमार ‘संक्रांतिकी वस्तुनम’ के हिंदी रीमेक को लेकर काफी एक्साइटेंड हैं. सूत्र ने पोर्टल को बताया कि अक्षय को यह तेलुगु फिल्म बहुत पसंद आई और उन्होंने इसे देखने के बाद इसका रीमेक बनाने का फैसला किया.
संक्रांतिकी वस्तुनम फिल्म ने की थी 300 करोड़ की कमाई.
दिल राजू रीमेक फिल्म को करेंगे प्रोड्यूस
दिल राजू ने ओरिजनल फिल्म को प्रोड्यूस किया था और वह अब हिंदी रीमेक का भी निर्माण करेंगे. फिल्म की लीड हीरोइन का अभी चयन नहीं हुआ है, क्योंकि कास्टिंग की प्रक्रिया अभी जारी है. बताया जा रहा है कि यह फिल्म पहले फ्लोर पर जानी थी, लेकिन अक्षय कुमार की पहले से तय कमिटमेंट्स के कारण इसमें देरी हो गई.
कौन होगा फिल्म का डायरेक्टर?
Gulte में छपी एक खबर के अनुसार, अनीस बज्मी ‘संक्रांतिकी वस्तुनम’ के हिंदी रीमेक का डायरेक्शन करेंगे. इससे पहले वह अक्षय कुमार को लेकर ‘वेलकम’ फिल्म बना चुके हैं. इसके अलावा वब ‘भूल भुलैया 2’ और ‘भूल भुलैया 3’ जैसी हिट कॉमेडी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. अनीस बज्मी इससे पहले एक और तेलुगु हिट फिल्म ‘रेडी’ के हिंदी वर्जन का भी डायरेक्शन किया था, जिसमें सलमान खान लीड रोल में नजर आए थे.
साल 2026 में शुरू होगी शूटिंग
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनीस बज्मी ओरिजिनल तेलुगु फिल्म की मूल कहानी को बरकरार रखना चाहते हैं, लेकिन स्क्रिप्ट में कुछ बदलाव करके इसे हिंदी दर्शकों के अनुसार ढालने की योजना बना रहे हैं. फिल्म की शूटिंग साल 2026 की शुरुआत में शुरू होने की संभावना है. वेंकटेश की फिल्म ‘संक्रांतिकी वस्तुनम’ ने दुनियाभर में 300 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.
हैवान फिल्म में दिखेंगे अक्षय कुमार
वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार पिछली बार ‘जॉली एलएलबी 3’ में अरशद वारसी के साथ नजर आए. इस कोर्टरूम ड्रामा फिल्म को हर तरफ से खूब प्यार मिला. अब अक्षय कुमार ‘हैवान’ फिल्म में दिखेंगे, जिसमें उनके साथ लीड रोल में सैफ अली खान होंगे. इस मूवी को प्रियदर्शन बना रहे हैं. इसके अलावा अक्षय कुमार के पास ‘भूत बंगला’ फिल्म भी है.
Kamta Prasad
साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से …और पढ़ें
साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से … और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 14, 2025, 16:15 IST
homeentertainment
साल 2025 की ब्लॉकबस्टर मूवी का बनेगा रीमेक, बॉलीवुड का सुपरस्टार बनेगा हीरो!



