हिण्डौन में ‘शोले’ वाला सीन… जलभराव से तंग युवक चढ़ा टंकी पर, बोला – समाधान नहीं तो मैं नहीं उतरूंगा!

Last Updated:October 14, 2025, 16:48 IST
Karauli News Hindi : करौली जिले के हिण्डौन सिटी में गंदे पानी और जलभराव की समस्या से परेशान एक युवक ने अनोखे अंदाज में विरोध किया. फिल्म ‘शोले’ के वीरू की तरह पानी की टंकी पर चढ़े युवक विष्णु प्रजापति ने कहा – जब तक स्थायी समाधान नहीं होगा, मैं नीचे नहीं उतरूंगा. इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
ख़बरें फटाफट
करौली : करौली जिले के हिण्डौन सिटी में सोमवार दोपहर एक युवक ने फिल्म शोले के ‘वीरू’ की तरह अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. मंडावरा रोड पर लगातार जलभराव और गंदे पानी की समस्या से परेशान होकर युवक खादी भंडार के पास स्थित पेयजल टंकी पर चढ़ गया. दोपहर करीब 2:30 बजे हुई इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. युवक की पहचान विष्णु प्रजापति के रूप में हुई है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि मंडावरा रोड पर पिछले कई वर्षों से जलभराव की गंभीर समस्या बनी हुई है. बारिश या हल्की सी पाइपलाइन लीकेज के बाद सड़क पर कीचड़ और गंदा पानी फैल जाता है, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी होती है. कई बार प्रशासन को शिकायतें और ज्ञापन दिए गए, लेकिन आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. इससे नाराज होकर विष्णु ने सोमवार को टंकी पर चढ़कर विरोध जताया और तब तक नीचे उतरने से इंकार कर दिया, जब तक उसे ठोस समाधान का आश्वासन नहीं मिल जाता.
युवक चढ़ा छत पर विरोध मेंसूचना मिलते ही तहसीलदार सीमा बघेल, नई मंडी थाना प्रभारी सुनील लाल और नगर परिषद के कनिष्ठ अभियंता मुकेश रविंद्र सिंह पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने युवक को समझाइश देकर नीचे उतारने के प्रयास शुरू किया, लेकिन उसने कहा कि जब तक गंदे पानी और कीचड़ की समस्या का स्थायी हल नहीं मिलेगा, मैं नीचे नहीं उतरूंगा.
गंदगी से तंग आए लोगस्थानीय लोगों ने बताया कि करीब छह माह पहले भी मंडावरा रोड की महिलाओं ने इसी समस्या को लेकर प्रदर्शन किया था. वार्डवासियों ने भी कई बार प्रशासन को ज्ञापन सौंपे, पर कार्रवाई के नाम पर केवल आश्वासन ही मिला. लोगों ने भी प्रशासन से गुहार लगाई है कि इस बार केवल आश्वासन नहीं, बल्कि वास्तविक समाधान किया जाए ताकि मंडावरा रोड पर फैली गंदगी और जलभराव से क्षेत्रवासी राहत पा सकें.
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन…और पढ़ें
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन… और पढ़ें
Location :
Karauli,Rajasthan
First Published :
October 14, 2025, 16:48 IST
homerajasthan
हिण्डौन में ‘शोले’ वाला ड्रामा! जलभराव से तंग युवक चढ़ा पानी की टंकी पर