Churu Top 5 Schools : बच्चों का उज्ज्वल भविष्य, स्मार्ट क्लास और उत्कृष्ट शिक्षा का वादा

Last Updated:October 14, 2025, 16:20 IST
Churu Top 5 Schools : बच्चों का बेहतर स्कूल में दाखिला हर अभिभावक का सपना है. चूरू में ऐसे कई विद्यालय हैं, जो आधुनिक सुविधाओं, स्मार्ट क्लासरूम, विज्ञान-प्रयोगशालाओं और अनुभवी शिक्षकों के साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान देते हैं. रॉयल एस आर के पब्लिक, महाराणा प्रताप गुरुकुल और बेल्माउट हाई जैसे टॉप स्कूल छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा तय कर रहे हैं.
बच्चों का बेहतर स्कूल में दाखिला करवाना हर अभिभावक का एक सपना होता है लेकिन क्या आपको पता है चूरू के टॉप 5 स्कूल कौन से हैं अगर नहीं तो देखिए यह खबर.

बेहतर विद्यालय में बच्चों का दाखिला करवाना हर अभिभावक का सपना होता है चूरू का रॉयल एस आर के पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर की दूरी पर गांव गाजसर में है कक्षा 1 से 12वीं तक हिंदी और इंग्लिश दोनों ही माध्यम में संचालित होता है 12वीं बोर्ड के परिणाम में 97.80% अंकों के साथ विद्यालय का उत्कृष्ट परिणाम रहा था.

बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए स्कूल में नवाचार भी जरूरी है चूरू के रीड़खला गांव का महाराणा प्रताप स्कूल जो शहर से दूर गांव में गुरुकुल की तर्ज पर बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए काम कर रहा है कक्षा 1 से 12वीं तक संचालित होने वाले विद्यालय में ग्रामीण परिवेश के बच्चों का डॉक्टर और इंजीनियर बनने के सपने को पंख दे रहा ये विद्यालय.

चूरू का बेल्माउट हाई स्कूल. सीबीएसई मान्यता प्राप्त यह विद्यालय नर्सरी से दसवीं कक्षा तक संचालित हो रहा है विद्यालय में स्मार्ट क्लासरूम , डिजिटल लर्निंग सुविधा, विज्ञान, गणित, कंप्यूटर भाषा की प्रयोगशालाएं. विद्यालय में संगीत नृत्य की विशेष अनुभवी शिक्षकों के द्वारा कक्षाएं संचालित होती हैं.

विद्यालय जहां पढ़ाई के साथ – साथ पर्यावरण संरक्षण की सीख मिले. पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय चूरू का सबसे बड़ा और बेहतरीन सरकारी स्कूल है यहां एडमिशन लेने के लिए न सिर्फ जिले से बल्कि बाहर से भी छात्र आते हैं अनुभवी फैकल्टी, लैब, खेल मैदान और सभी आवश्यक सुविधाएं यहां मौजूद हैं.
First Published :
October 14, 2025, 16:20 IST
homerajasthan
Churu Top 5 Schools: जहां बच्चों का सपना सच होता है, बनता है सुनहरा भविष्य



