इस दिवाली घर सजाना हुआ आसान! मार्केट में छाई रेडी टू पुट रंगोली, कुछ मिनटों में बनेगी परफेक्ट डिजाइन

Last Updated:October 14, 2025, 14:25 IST
Ready to put Rangoli : दिवाली पर रंगोली बनाने में घंटों की मेहनत अब बीते जमाने की बात हो गई है. मार्केट में आई है नई रेडी टू पुट रंगोली, जो मिनटों में आपके घर को सजा देगी. असली रंगों से बनी यह 3D टच रंगोली सुंदरता के साथ परंपरा का एहसास भी दिलाती है, और इसे बार-बार इस्तेमाल किया जा सकता है.
इस दिवाली कई चीजें बदल गई हैं जैसे की रंगोली बनाने में 1 घंटा जितना समय लगता था. वही अब मार्केट में ऐसे रेडी टू पुट रंगोली है. जिसे सिर्फ जमीन पर रख देना है. यह नए डिजाइन बना देगी और यह हर आकार में आती है. इससे समय की बचत होती है. जिन्हें रंजोगी बनाने नहीं आती वो भी इसकी मदद से घर के आगे रंगोली बना सकते है.
दिवाली और धनतेरस पर माता लक्ष्मी की पूजा होती है. कई लोग माता लक्ष्मी के चहरे वाली रंगोली बनाते हैं, पर किसी का भी चेहरा बनाना आसान नहीं होता, गलती हो जाती है और रंगोली खराब दिखती है ऐसे में आप इस तरह की आर्टिफीसियल रंगोली से अपने आंगन को सजा सकते हैं.
इस रंगोली को बनाने के लिए सबसे पहले एक ट्रांसपेरेंट प्लास्टिक शीट लिया जाता है. उसपर पेन से डिज़ाइन बना कर उसपर ग्लू लगा कर पसंदीदा रंगोली डाल दी जाती है. कुछ देर में ग्लू और रंगोली दोनों चिपक जाते हैं. इसी तरह डिजाइन की जरूरत के अनुसार उसमे रंग भरने से पहले ग्लू लगा दिया जाता है ऐसे करते करते कुछ ही मिनट में रेडी टू पुट रंगोली तैयार हो जाती है.
कई साल से आर्टिफीसियल प्रिंट स्टीकर वाली रंगोली इस्तेमाल में आ रही है और यह दिखने में ही नकली रंगोली जैसा लगता है पर यह रेडी टू पुट रंगोली असली रंग से बनती है यह 3D टच भी देती है. इसे एक बार इस्तेमाल करने के बाद उठा कर रख भी सकते हैं.
कमल के फूल वाली यह रंगोली 7 रंगोलियों का एक सेट है. इसे अलग अलग दिन अपने मन मुताबिक अलग अलग कॉम्बिनेशन के साथ लगा सकते हैं. इसकी क़ीमत ₹500 है. इसमें हल्के चमकीले रंगोली का इस्तेमाल हुआ होता है.
गाव में घरों के आंगन में रंगोली बनाई जाती है. वहीं शहर में फ्लैट होते हैं इस कारण दरवाजे के बाहर रंगोली बनती है और दरवाजे के दोनों तरफ लगाने के लिए ऐसे छोटी छोटी रंगोली बेहतरीन ऑप्शन होती हैं. इसकी कीमत मात्र ₹40 है.
लंबी रंगोली आकर्षित और सबसे अलौकिक नजर आती है. इसे दरवाजे के चौखट पर भी लगा सकते हैं. गोल रंगोली के दोनों तरफ डिजाइन बनाने के लिए भी इसका इस्तेमाल होता है. इसमें आपको अलग अलग रंग उपलब्ध मिलेंगे. आज कल ऐसी रंगोली मार्केट में बहुत पसंद कि जा रही हैं.
First Published :
October 14, 2025, 14:25 IST
homerajasthan
इस दिवाली मिनटों में बनेगी परफेक्ट 3D रंगोली, सजाएं घर आसानी और स्टाइल से