Health Tips: देखने में लगती है काली, मगर कई बीमारियों के लिए काल, खाते ही दूर होगी ये समस्या – Uttar Pradesh News

Last Updated:October 14, 2025, 21:16 IST
Benefits of black okra: काली भिंडी में फाइबर पाए जाते हैं. यह फाइबर घुलनसील होता है. इसके सेवन से कब्ज सहित कई तरह की समस्याओं से राहत मिलता है. जिनको कब्ज की समस्या है. वह इसका सेवन जरुर करें. सब्जी के तौर पर जरुर सेवन कर सकते हैं. 
भिड़ी की सब्जी का स्वाद बेहद ही कमाल होता है. दाल और चावल के साथ मिल जाए तो क्या ही कहना. हालांकि, अभीतक आपने हरी भिंडी की सब्जी को खाया होगा, लेकिन काली भिड़ी की सब्जी को नहीं. काली भिड़ी न सिर्फ देखने में काली है, बल्कि कई बीमारियों में काल भी है.

काली भिंडी में फाइबर पाए जाते हैं. यह फाइबर घुलनसील होता है. इसके सेवन से कब्ज सहित कई तरह की समस्याओं से राहत मिलता है. जिनको कब्ज की समस्या है. वह इसका सेवन जरुर करें. सब्जी के तौर पर जरुर सेवन कर सकते हैं.

काली भिंडी वजन घटाने में भी काफी सहायक माना जाता है. भिंडी में कैलोरी कम मात्रा में रहता है. वहीं, फाइबर प्रचूर मात्रा में पाई जाती है. यह पेट को भरा-भरा महसूस कराने में मददगार है. यह वजन नियंत्रित करने में भी काफी सहायक माना जाता है.

काली भिंडी शुगर नियंत्रित करने में भी सहायक है. इसमें ग्लाइसेमिक तत्व शुगर नियंत्रित करने में काफी सहायक माना जाता है. जिनको शुगर है. वह इसको सब्जी के तौर पर प्रयोग करें.

काली भिंडी कोलोस्ट्रोल कम करने में भी मददगार है. इसकी सब्जी खाने से ह्रदय रोग का खतरा कम होता है. इसलिए अक्सर डॉक्टर ऐसे मामलों में भिड़ी की सब्जी भी खाने की सलाह देते हैं.

काली भिंडी में विटामिन K और कैल्शियम भी बहुयायत मात्रा में पाए जाते हैं, जो हड्डियों को मजबूत बनाने में बेहद मददगार है. भिंडी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को निखारने में भी काम आता है. वहीं, रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 14, 2025, 21:16 IST
homelifestyle
देखने में लगती है काली, मगर कई बीमारियों के लिए काल,खाते ही दूर होगी ये समस्या



