Entertainment

‘सबसे पहले मैं सभी से…’, रात 2 बजे अमिताभ बच्चन को हाथ जोड़कर मांगनी पड़ी माफी, आखिर ऐसा क्या हुआ?

Last Updated:October 15, 2025, 07:26 IST

अक्सर देर रात अमिताभ बच्चन कुछ न कुछ पोस्ट करके फैंस के बीच छाए रहते हैं. अब अमिताभ बच्चन ने एक पोस्ट करके फैंस से माफी मांगी है. चलिए बताते हैं आखिर क्यों केबीसी के होस्ट को यूं देर रात माफी मांगनी पड़ी.'सबसे पहले मैं सभी से...', रात 2 बजे अमिताभ बच्चन ने मांगी माफी, ये है वजह

बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन अपने कामकाज के साथ साथ अपने पोस्ट को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. आए दिन वह देर रात कुछ न कुछ पोस्ट करते हैं और फैंस का ध्यान खींचते हैं. अब बीती देर रात बिग बी ने फिर एक पोस्ट किया. जहां उन्होंने सभी चाहने वाले फैंस से माफी मांगी. साथ ही अपनी दो तस्वीरें भी शेयर की. अचानक रात 2 बजे उन्होंने माफी भरा पोस्ट क्यों किया, ये देखकर पहले तो फैंस शॉक्ड हो गए. चलिए बताते हैं आखिर क्या बात है.

आजकल अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति 17 को लेकर चर्चा में हैं. हाल में ही उनके दोस्त और राइटर जावेद अख्तर अपने बेटे फरहान अख्तर के साथ शो में पहुंचे थे. जहां पुरानी यादें ताजा हो गई. इसके बाद शो में एक बच्चा भी पहुंचा जिनकी बातें सुनकर बच्चे को खूब ट्रोल किया गया. कुछ ने इसे बदतमीजी बताया तो कुछ बच्चे के सपोर्ट में उतरे.

अमिताभ बच्चन का रात 2 बजे पोस्टमंगलवार की देर रात 2 बजे अमिताभ बच्चन ने एक्स पर एक पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, ‘T %%32- सबसे पहले तो आप सभी से माफी मांगना चाहता हूं. आप सभी ने 11 अक्टूबर को मेरे बर्थडे पर शुभकामनाएं भेजी. मगर मैं जवाब नहीं दे पाया. मेरा मोबाइल में कुछ गड़बड़ हो गई थी. इस वजह से मैं किसी का भी जवाब नहीं दे पाया. सभी को मेरा ढेर सारा प्यार और स्नेह.’

T 5532 – My apologies first to all that have wished me for the 11th of October, my birthday, and not received a response from me .. my Mobile is suddenly misbehaving and I have not been able to respond ..
My gracious gratitude and affection ❤️🙏 to all pic.twitter.com/2H5zZbVozv

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj