Rajasthan Weather: राजस्थान में पलटा मौसम…गर्मी की जगह सर्दी ने ली एंट्री, सीकर में तापमान पहुंचा 15° से नीचे

जयपुर: राजस्थान में पिछले एक सप्ताह से किसी भी जिले में बारिश नहीं हुई इससे साफ संकेत मिल चुके हैं की अब राजस्थान में मानसून की पूरी तरह विदाई हो चुकी हैं और अब बारिश का दौर पूरी तरह थमने के बाद दिन और रात के लगातार तापमान में बढ़ोतरी और गिरावट दर्ज हो रही हैं, जयपुर मौसम विज्ञान केन्द्र के आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान में 15° से नीचे तक तापमान में गिरावट दर्ज हो रही हैं, आंकड़ों में मुताबिक पिछले 24 घंटों में सीकर जिले में दिन के तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हुई है जिसके चलते दिन के तापमान में में शुष्कता बढ़ी हैं.
आगामी सप्ताह तक राजस्थान में मौसम पूरी तरह साफ रहेगा और सामान्य रूप से आगामी 48 घंटों के दौरान तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने और वेस्टर्न डिर्स्टबेंस के प्रभाव से धीरे-धीरे 1-2 डिग्री बढ़ोतरी हो सकती हैं. पिछले 24 घंटों में राजस्थान में सबसे न्यूनतम तापमान सीकर में 13.7 डिग्री तक दर्ज हुआ वहीं सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 37.3 डिग्री तक दर्ज हुआ.
राजस्थान में ठंड शुरूमौसम विभाग के विशेषज्ञों के मुताबिक राजस्थान में सर्दी की शुरुआत के साथ ही तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा हैं. जिससे अधिकांश जिलों में रात के समय के तापमान में गिरावट के चलते सर्दी का प्रभाव तेज हो रहा हैं और लोगों को सुबह-शाम सर्दी का असर महसूस हो रहा हैं. आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे का मौसम देखे तो राज्य के सभी शहरों में आसमान साफ रहा. बाड़मेर, जोधपुर, जैसलमेर, अजमेर, जयपुर समेत अधिकांश शहरों में तेज धूप रही. चूरू, गंगानगर, बीकानेर, अजमेर, अलवर में कल दिन के तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हुई. पिछले 24 घंटों में सामान्य तापमान जैसलमेर में 36, बीकानेर में 35, चूरू में 34.2, गंगानगर में 35.7, नागौर में 34.3, जोधपुर में 34.5, पिलानी में 33.9, चित्तौड़गढ़ में 33.6, अलवर में 33.2, हनुमानगढ़ में 33.4, जालोर में 33.5, अजमेर में 32, भीलवाड़ा में 31.9, जयपुर में 30.4, सीकर में 31.5 और कोटा में 32.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. साथ ही राजस्थान में उत्तर से आने वाली हवाओं का भी प्रभाव थोड़ा कम हुआ हैं जिससे लोगों को ठंडी हवाओं से राहत मिली हैं. प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 30 से 50 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.
इन जिलों में अधिकतम तापमानराजस्थान में मानसून की विदाई के बाद पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश जिलों में दिन के समय मौसम शुष्क रहने की संभावना है. राजस्थान में सबसे अधिक और सबसे कम तापमान के अलावा अगर बात करें राजधानी जयपुर सहित पिछले 24 घंटों में राजस्थान के अधिकांश जिलों के दिन और रात के तापमान में तेजी से परिवर्तन देखने को मिला हैं. आज 15 अक्टूबर को राजधानी जयपुर सहित प्रमुख शहरों की बात करें तो आज जयपुर का तापमान 21° तक रहेगा, इसके अलावा जोधपुर का तापमान 20.8° उदयपुर का तापमान 19.6°, कोटा का तापमान 21.8° तक, बीकानेर का तापमान 24.2° और श्रीगंगानगर का तापमान 21.4° तक रहेगा, वहीं राजधानी जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर और कोटा में हल्के बादल छाए रहेंगे. इसके अलावा सभी जिलों में दिन के समय तेज धूप रहेंगी.
इन जिलों में न्यूनतम तापमानजयपुर मौसम विज्ञान के मुताबिक पूरे राजस्थान में मानसून के बाद लगातार मौसम ड्राई हो रहा हैं और सभी जिलों में दिन के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही हैं. अगर बात करें प्रदेश में 15 अक्टूबर को अलग-अलग जिलों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान की तो भरतपुर का अधिकतम तापमान 31° न्यूनतम 20°, अलवर में अधिकतम तापमान 32° न्यूनतम 21°, धोलपुर का अधिकतम तापमान 34° न्यूनतम 21°, करौली का अधिकतम तापमान 30° न्यूनतम 17°, सवाई माधोपुर का अधिकतम तापमान 32° न्यूनतम 17°, टोंका अधिकतम तापमान 31° न्यूनतम 18°, दौसा का अधिकतम तापमान, 32° न्यूनतम 16°, बाड़मेर का अधिकतम तापमान 34°, न्यूनतम 24°, पाली का अधिकतम तापमान 33° न्यूनतम तापमान 17°, जालोर का अधिकतम तापमान 32° न्यूनतम 16°, झालावाड़ का अधिकतम तापमान 31° न्यूनतम तापमान 17°, भीलवाड़ा का अधिकतम तापमान 34° न्यूनतम तापमान 19° तक रहेगा.