World test championship India schedule: कब-कहां और किससे भिड़ेगा भारत? WTC 2025-27 में टीम इंडिया की अग्निपरीक्षा, देखें पूरा शेड्यूल

Last Updated:October 15, 2025, 07:59 IST
World Test Championship 2025-27: मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत का सफर आसान नहीं होने वाला है. घर से बाहर टीम इंडिया को श्रीलंका का दौरा करना है और फिर न्यूजीलैंड जाना है.टीम इंडिया का WTC 2025-27 में शेड्यूल
नई दिल्ली: शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने अहमदाबाद और दिल्ली टेस्ट मैचों में जीत के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-0 के अंतर से क्लीन स्वीप हासिल करते हुए 2025-27 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में अपनी पहली श्रृंखला जीती।
WTC 2025-27 की पहली सीरीज जीत
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में भारतीय टीम की जीत का खाता खुल चुका है. शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज को 2-0 से हराते हुए अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीत ली है. दो बार की उपविजेता टीम को मेगा इवेंट के चौथे एडिशन में अपनी पहली सीरीज विक्ट्री से खूब ऊर्जा मिलेगी.
पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर भारत2025 में पहली बार फाइनल के लिए क्वालीफाई न करने के बाद एशियाई दिग्गजों ने मौजूदा साइकिल में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है, इससे पहले इंग्लैंड दौरे पर पांच मैच की एक सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही थी. फिलहाल पॉइंट्स टेबल पर भारतीय टीम 61.90 के जीत प्रतिशत के साथ तीसरी पोजिशन पर है. केवल श्रीलंका (66.67) और ऑस्ट्रेलिया (100) ही उससे आगे हैं. नौ टीम में से भारत दो सीरीज खेलने वाली एकमात्र टीम है. पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका मौजूदा साइकिल में अपनी पहली सीरीज खेल रहे हैं. जबकि न्यूजीलैंड ने अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है.
भारत का शेड्यूल (WTC 2025-27)
विरोधीसरजमींमैचसमयसाउथ अफ्रीकाघर2नवंबर 2025श्रीलंकाविदेश2अगस्त 2026न्यूजीलैंडविदेश2अक्टूबर 2026ऑस्ट्रेलियाघर5फरवरी-मार्च 2027
WTC 2025-27 में भारत का शेड्यूलभारत को चार सीरीज खेलनी हैं, जिनमें से दो घर से बाहर और दो अपनी सरजमीं पर होनी हैं. गिल की अगुवाई वाली टीम को घर में दो कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. अगले महीने 2025 एडिशन के फाइनलिस्ट यानी साउथ अफ्रीका के साथ टक्कर होनी है, जिसमें दो टेस्ट मैच होंगे. इसके बाद पांच मैच की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करनी है, जो इस साइकिल का उनकी आखिरी श्रृंखला होगी.
विदेशी सरजमीं पर होगा कड़ा इम्तिहानभारत का विदेशी दौरा आसान नहीं है. नौ साल बाद टेस्ट सीरीज खेलने भारतीय टीम श्रीलंका का दौरा करेगी. इसके बाद, दोनों टीमें 2021 के चैंपियन न्यूजीलैंड से दो मैच खेलने के लिए न्यूजीलैंड भी जाएंगी. भारत ने 2020 के बाद से न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर कोई मैच नहीं खेला है और 2009 के बाद से न्यूजीलैंड में कोई मैच नहीं जीता है.
अब भी पहली ट्रॉफी के इंतजार में भारतभारत ने अभी तक WTC नहीं जीता है, लेकिन टूर्नामेंट में लगातार सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है. 2021 में न्यूजीलैंड और 2023 में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था. 2025 में टीम फाइनल तक नहीं पहुंच पाई थी और तीसरी पोजिशन से संतुष्ट होना पड़ा था.
Anshul Talmale
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 15, 2025, 07:59 IST
homecricket
कब-कहां भिड़ेगा भारत? WTC 2025-27 में अग्निपरीक्षा, यहां देखें पूरा शेड्यूल